युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी गति के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2022 (IPL) में उन्होंने जिस गति और लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी की उसकी वजह से उन्हें काफी तारीफ मिली। उमरान मलिक ने आईपीएल में अपनी स्पीड से तो चौंकाया था ही लेकिन अब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के साथ जुड़ने के बाद भी उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है।खबरों के मुताबिक उमरान मलिक ने भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान 163.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। स्पीड मापने वाली मशीन की तस्वीर भी सामने आई है जिसमें उमरान की स्पीड लिखी हुई है।Sportskeeda@SportskeedaUmran Malik 🤯Who’s excited to see him in action for Team India 🤩‍♂️📸: BCCI#TeamIndia #India #INDvSA #CricketTwitter33219Umran Malik 🤯🔥⚡️Who’s excited to see him in action for Team India 🤩🙋‍♂️📸: BCCI#TeamIndia #India #INDvSA #CricketTwitter https://t.co/kTrFNo7D86उमरान मलिक को पहले टी20 मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में नहींं मिली जगहउमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। उनकी बजाय आवेश खान को मौका दिया गया है। हालांकि उमरान के टैलेंट को देखते हुए उन्हें जरूर आगे के मैचों में अपने डेब्यू का मौका मिल सकता है।उमरान मलिक का परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 में काफी शानदार रहा था और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी। उमरान ने बीते सीजन 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किये। एक बार पारी में उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए। वह आईपीएल के 15वें सीजन में सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर थे। 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उमरान मलिक ने गेंद फेंकी थी।उमरान मलिक ने इससे पहले कहा था कि भारतीय टीम के लिए खेलना उनका सपना रहा है जो अब पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने टीम इंडिया को ज्वॉइन किया और सभी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस किया। मैं इस दिन के लिए काफी एक्साइटेड था। ये मेरे लिए काफी बड़ा दिन था।