बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में एक बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वो इंजरी का शिकार हैं और इसी वजह से इस श्रृखंला में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को शामिल किया गया है।मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही उन्होंने एक भी मुकाबला नहीं खेला है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था और उन्हें ब्रेक दिया गया था। उन्हें बांग्लादेश टूर के लिए टीम में जगह मिली थी लेकिन अब वो इस दौरे से भी बाहर हो गए हैं। शमी को हाथ में चोट लगी है और इसी वजह से अब वो वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और टीम के लिए ये बड़ा झटका है।अब शमी की जगह वनडे सीरीज के लिए उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। बीसीसीआई ने एक ट्वीट करके इसका ऐलान किया।BCCI@BCCI NEWS : Umran Malik to replace Mohd. Shami in India’s ODI squad for Bangladesh series. #TeamIndia | #BANvIND Details bcci.tv/articles/2022/…4130248🚨 NEWS 🚨: Umran Malik to replace Mohd. Shami in India’s ODI squad for Bangladesh series. #TeamIndia | #BANvIND Details 🔽bcci.tv/articles/2022/…बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा 'तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कंधे में चोट लगी है। इस वक्त वो बेंगलुरू में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है।'उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड टूर पर किया था अपना वनडे डेब्यूआपको बता दें कि उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड टूर पर पहले एकदिवसीय मैच में अपना वनडे डेब्यू किया। इस मैच में भले ही भारत को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उमरान मलिक की तरफ से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली थी। उन्होंने भारत के लिए दो विकेट लिए थे।