इस समय महिलाओं का अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (Under 19 Womens T20 World Cup) खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के 11वें मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मैडिसन लैंड्समैन (Madison Landsman) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली। मैडिसन की यह हैट्रिक इतिहास में दर्ज हो गई क्योंकि यह इस प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक है।इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस हैट्रिक की वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है। दाएं हाथ की लेग ब्रेक गेंदबाज मैडिसन ने स्कॉटलैंड की पारी के 15वें ओवर में कमाल कर दिया। उन्होंने अपने उस ओवर की दूसरी गेंद पर मरियम फैसल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। अपनी अगली दो गेंदों में मैडिसन ने नियाम मुइर और ओर्ला मोंटगोमरी के विकेट लेकर इतिहास रच दिया। View this post on Instagram Instagram Postइस मैच में मैडिसन ने अपने चार ओवरों में 16 रन देकर चार सफलताएं हासिल की। अपने इस प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने विपक्षी टीम को सस्ते में समेटने में अहम भूमिका निभाई।वहीं अगर मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। प्रोटियाज टीम से कायला रेनेके ने 49 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उनके अलावा निचले क्रम में जेना इवांस ने 22 रन का योगदान दिया। स्कॉटिश टीम से कप्तान कैथरीन फ्रेजर सबसे सफल गेंदबाज रही, जिन्होंने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा रॉबर्टसन जैक ने दो विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने धीमी शुरुआत की और पावरप्ले के बाद दो विकेट के नुकसान पर 31 रन बनाए। इसके बाद स्कॉटिश बल्लेबाजी मैडिसन की घातक गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई। स्कॉटलैंड की टीम 17 ओवरों में महज 68 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत है। इससे पहले उन्हें भारत के खिलाफ हार मिली थी।