पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप में हराने वाली टीम ने रचा इतिहास, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ODI मैच में हुआ ऐतिहासिक कारनामा; बना नया रिकॉर्ड

USA v India - ICC Men
USA v India - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

USA record Lowest successfully defended total in Men's ODIs: क्रिकेट जगत में इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी की चर्चा हो रही है। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होने वाली है, जिसमें 8 जबरदस्त टीमें एक्शन में नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट के हाइप के बीच अल अमीरात में ICC Men's Cricket World Cup League 2 के तहत यूएसए, नामीबिया और ओमान के बीच वनडे मैच खेले गए। इस दौरान आज यूएसए का सामना ओमान से हुआ, जिसमें अमेरिका की टीम ने इतिहास रचने का काम किया है और मेंस वनडे क्रिकेट में सबसे कम टोटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Ad

यूएसए की टीम ने किया ऐतिहासिक कारनामा

ओमान के खिलाफ यूएसए ने इतिहास रचने का काम किया और वनडे फॉर्मेट में सबसे कम टोटल की रक्षा करने में सफलता हासिल की। इसमें उन मैचों को नहीं शामिल किया गया है, जिसमें संशोधित टारगेट मिला हो या फिर ओवर कम किए गए हों। आज के मैच में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर सिर्फ 122 रन बनाए थे, ऐसे में उसके जीतने की उम्मीद बहुत कम लग रही थी लेकिन गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और ओमान की टीम को 25.3 ओवर में ही 65 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह यूएसए की टीम वनडे में जबरदस्त रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही।

Ad

इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज था। टीम इंडिया ने साल 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ 42.4 ओवर में सिर्फ 125 रन बनाए थे लेकिन अपने गेंदबाजों के दम पर 32.5 ओवर में पाकिस्तान को 87 रनों पर ऑल आउट कर शानदार जीत दर्ज की थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए ने पाकिस्तान को हराकर किया था बड़ा उलटफेर

गौरतलब हो कि पिछले साल जून में यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए ने बड़ा उलटफेर कर दिया था और पाकिस्तान को हराकर सनसनी मचा दी थी। टूर्नामेंट के 11वें मैच में पाकिस्तान ने 159 रन बनाए थे, जवाब में यूएसए ने भी इतने ही रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया था और उसमें पाकिस्तान को धूल चटा दी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications