Monkey Menace Kanpur Green Park Stadium: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे टेस्ट मैच में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं, जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच की शुरुआत से पहले फैंस स्टेडियम में आने वाले बंदरों को लेकर काफी ज्यादा परेशान थे, क्योंकि यहां पर उनकी दादागिरी देखने को मिलती है। हालांकि, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बंदरों के आतंक को रोकने का पहले से ही पक्का इंतजाम कर दिया था। लंगूर करेंगे बंदरों को काबू दरअसल, बंदरों का झुंड अक्सर ग्रीन पार्क स्टेडियम के अंदर दाखिल हो जाता है। उनकी कोशिश अपनी भूख मिटाने की होती है और इस दौरान वो लोगों से उनकी खाने-पीने की चीजें चुरा लेते हैं। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ग्रीन पार्क स्टेडियम में बंदरों के भोजन छीनने के खतरे को खत्म करने के लिए लंगूरों और उनके संचालकों को काम पर रखा है।वेन्यू निदेशक संजय कपूर के अनुसार, स्टैंड में प्रसारण कैमरा वालों को बंदरों द्वारा उनके खाने-पीने की चीजों को चुराने का सबसे अधिक खतरा रहता है। बंदरों के आतंक से बचने और उन्हें भगाने के लिए हमने लंगूरों को काम पर रखा है। इसके साथ प्रसारण टीम जहां से मैच को रिकॉर्ड कर रही है, उस जगह को पीछे और दोनों तरफ से काले कपड़े से ढक दिया गया है, ताकि बंदरों द्वारा खाद्य पदार्थों तक पहुंचने की संभावना कम हो सके। वहीं, ग्रीन पार्क स्टेडियम का सी स्टैंड टेस्ट मैच के पहले दिन यानी शुक्रवार को दर्शकों के लिए बंद कर दिया गया, क्योंकि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग ने इसे अनुपयुक्त करार दिया था। स्टैंड की कुछ सीटें दर्शकों के बैठने के लिए सही नहीं थीं। ऊपरी ब्लॉक की लगभग 1750 सीटें अभी भी दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं। दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11भारतरोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराजबांग्लादेशनजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद