बचपन के दिनों की यादें ताजा हो गईं...हरभजन सिंह ने पुराने खिलाड़ियों के साथ दोबारा खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Courtesy - US Masters T10
Photo Courtesy - US Masters T10

यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League 2023) में खेलने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यहां पर पुराने प्लेयर्स के साथ 10-10 ओवरों का क्रिकेट खेलकर उन्हें अपने बचपन की याद आ गई। हरभजन के मुताबिक बचपन में वो 5-6 ओवरों का मैच खेला करते थे और ये टी10 लीग भी उसी तरह का है।

Ad

हरभजन सिंह की अगर बात करें तो यूएस मास्टर्स टी10 लीग में वो मोरिसविले यूनिटी टीम का हिस्सा हैं। उनकी टीम में पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, शेहान जयसूर्या, श्रीसंत, मखाया नतिनी, परविंदर अवाना, केविन ओ ब्रायन और नुवान कुलसेकरा जैसे खिलाड़ी हैं।

पुराने दोस्तों के साथ दोबारा खेलकर काफी अच्छा लग रहा है - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने इस लीग में खेलने के अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने मैच से इतर बातचीत के दौरान कहा,

यहां पर आकर अपने पुराने दोस्तों के साथ खेलना काफी शानदार है। इस टी10 कंपटीशन में खेलकर मुझे अपने बचपन की याद आ गई, क्योंकि हम भी 5-6 ओवरों के छोटे मैच खेला करते थे। हमें क्रिकेट खेलकर ही सबसे ज्यादा संतुष्टि मिलती है, भले ही हम अपने जीवन में चाहे जो करें। हर किसी को इसमें मजा आ रहा है। ये टूर्नामेंट काफी अच्छी पहल है। यूएस काफी बड़ा मार्केट है और इस तरह के टी10 लीग्स से यहां पर क्रिकेट को काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा। इससे यहां पर क्रिकेट के फैंस और भी ज्यादा बढ़ेंगे। इस फॉर्मेट में आगे जाने का काफी ज्यादा पोटेंशियल है।

आपको बता दें कि यूएस मास्टर्स टी10 लीग में मंगलवार को तीन मैच खेले गए। इस दौरान मोरिसविले यूनिटी ने कैलिफोर्निया नाइट्स को 7 विकेट से हराया। वहीं टेक्सास चार्जर्स ने न्यु जर्सी लेजेंड्स के खिलाफ 8 विकेटों से जीत हासिल की। जबकि न्युयॉर्क वारियर्स की टीम ने भी बेहतरीन जीत दर्ज की। गौतम गंभीर, इरफान पठान और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे। रॉबिन उथप्पा ने जरुर अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications