Dream11 Fantasy Tips: वेस्टइंडीज और यूएसए में 2024 T20 World Cup की शुरुआत 1 जून से हुई। इस टूर्नामेंट के 25वें मैच में 12 जून को भारत का सामना ग्रुप ए में मेजबान यूएसए (USA vs IND) के खिलाफ होगा। ग्रुप ए में भारत और यूएसए ने अपने-अपने पहले दोनों मैच में जीत दर्ज की है और इस मैच में जीत उन्हें सुपर 8 में पहुंचा देगी।India और USA के बीच अभी तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला गया है और दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच है। इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा और वह लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर 8 में जाना चाहेगी। वहीं पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद अब यूएसए की नजरें एक और चौंकाने वाली जीत पर होगी।USA vs IND के बीच T20 World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIUSAमोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रीयस गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, स्टीवन टेलर, कोरी एंडरसन, एन केंजिगे, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकरIndiaरोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पन्त, संजू सैमसन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंहमैच डिटेलमैच - USA vs India, ग्रुप ए, 25वां मैचतारीख - 12 जून 2024, 8 PM ISTस्थान - Nassau County International Cricket Stadium, New Yorkपिच रिपोर्टNassau County International Cricket Stadium में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और यहाँ खेले गये मैचों को देखते हुए पहले खेलने वाली टीम की नजरें 150 के स्कोर के आसपास रहेगी। लक्ष्य का पीछा करना यहाँ वैसे ज्यादा आसान नहीं रहेगा और दिन का मैच होने की वजह से गेंदबाजों को शुरुआत में पिच से मदद भी मिल सकती है।USA vs IND के बीच T20 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: ऋषभ पन्त, मोनांक पटेल, आरोन जोन्स, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कोरी एंडरसन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकरकप्तान - जसप्रीत बुमराह, उपकप्तान - विराट कोहलीDream11 Fantasy Suggestion #2: ऋषभ पन्त, एंड्रीयस गौस, आरोन जोन्स, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, एन केंजिगे, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, सौरभ नेत्रवलकरकप्तान - हार्दिक पांड्या, उपकप्तान - रोहित शर्मा