Dream11 Fantasy Tips: वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जा रहे 2024 T20 World Cup के सुपर 8 की शुरुआत 19 जून से हुई। 21 जून (भारत में 22 जून) को ग्रुप 2 के मैच में यूएसए का सामना मेजबान वेस्टइंडीज (USA vs WI) के खिलाफ होगा। इन दोनों टीम के अलावा सुपर 8 के ग्रुप 2 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका भी है।USA और West Indies के बीच पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला जाएगा और इस मैच में विंडीज का पलड़ा भारी रहेगा। सुपर 8 के पहले मैच में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था और इसी वजह से सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उनका यह मैच जीतना जरूरी है।USA vs WI के बीच T20 World Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XIUSAआरोन जोन्स (कप्तान), एंड्रीयस गौस, शायन जहांगीर, नितीश कुमार, स्टीवन टेलर, कोरी एंडरसन, एन केंजिगे, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, सौरभ नेत्रवलकरWest Indiesरोवमन पॉवेल (कप्तान), निकोलस पूरन, जॉनसन चार्ल्स, काइल मेयर्स, शरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रॉस्टन चेस, ओबेड मैकॉय, अल्ज़ारी जोसेफ, अकील होसैन, गुडाकेश मोतीमैच डिटेलमैच - United States vs West Indies, सुपर 8, ग्रुप 2, छठा मैचतारीख - 22 जून 2024, 6 AM ISTस्थान - Kensington Oval, Bridgetown, Barbadosपिच रिपोर्टKensington Oval में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं और पहले खेलने वाली टीम की नजरें 170 के स्कोर के आसपास रहेगी। लक्ष्य का पीछा करना यहाँ आसान हो सकता है और रात का मैच होने की वजह से स्पिन गेंदबाजों को भी पिच से थोड़ी मदद मिल सकती है।USA vs WI के बीच T20 World Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: निकोलस पूरन, जॉनसन चार्ल्स, एंड्रीयस गौस, आरोन जोन्स, रोवमन पॉवेल, आंद्रे रसेल, स्टीवन टेलर, अल्ज़ारी जोसेफ, अकील होसैन, सौरभ नेत्रवलकर, गुडाकेश मोतीकप्तान - निकोलस पूरन, उपकप्तान - अकील होसैनDream11 Fantasy Suggestion #2: निकोलस पूरन, जॉनसन चार्ल्स, एंड्रीयस गौस, आरोन जोन्स, रोवमन पॉवेल, आंद्रे रसेल, कोरी एंडरसन, अल्ज़ारी जोसेफ, अकील होसैन, सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंहकप्तान - आंद्रे रसेल, उपकप्तान - अल्ज़ारी जोसेफ