उस्मान ख्वाजा को अपने आइडल एडम गिलक्रिस्ट से मिला खास तोहफा, तस्वीरें साझा करते हुए लिखा खास सन्देश 

उस्मान ख्वाजा और एडम गिलक्रिस्ट
उस्मान ख्वाजा और एडम गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेली जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाना है जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 11 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को भी पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम में जगह मिली है। इस टेस्ट मैच से पहले ख्वाजा को अपने आइडल एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) से खास तोहफा मिला है जिसे पाने के लिए वह बचपन से इंतज़ार कर रहे थे।

Ad

मौजूदा समय में ख्वाजा की गिनती ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में होती है लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि, इस दिग्गज ने गिलक्रिस्ट की वजह से क्रिकेट खेलना शुरू किया था। क्रिकेट खेलने वाले हर खिलाड़ी का कोई ना कोई प्रेरणा स्त्रोत जरूर होता है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज गिली, ख्वाजा की प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। गिलक्रिस्ट का ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का जुनून ख्वाजा के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा रहा है। इन सभी बातों का खुलासा इस सलामी बल्लेबाज ने तब किया जब उन्हें गिलक्रिस्ट से तोहफे के रूप में उनकी एक पुरानी वनडे जर्सी मिली। इस बात की जानकारी ख्वाजा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए दी।

तस्वीर साझा करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,

मैं सचमुच अपना बायाँ हाथ एक बच्चे के रूप में गिली के साथ रहने के लिए देता। अब उन्होंने मुझे अपनी एक पुरानी जर्सी दी है। जिन्होंने मुझे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का समर्थन करने और उससे प्यार करने के लिए प्रेरित किया। क्या लीजेंड हैं।
Ad

इस पोस्ट को शेयर करते हुए ख्वाजा ने गिलक्रिस्ट से मिली जर्सी की तस्वीर के साथ, उनके साथ ली गई एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की है. जोकि उनके युवा अवस्था के दिनों की है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मार्नस लैबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications