NZ vs AUS: 'हमारा ध्‍यान सिर्फ मैच जीतने पर है...', न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने दिया बड़ा बयान

New Zealand v Australia - Men
उस्‍मान ख्‍वाजा को न्‍यूजीलैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन की उम्‍मीद

न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच गुरुवार से दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में शुरू होगा। ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर उस्‍मान ख्‍वाजा (Usman Khawaja) ने मुकाबले से पहले दावा किया कि उनकी टीम का पूरा ध्‍यान केवल मैच जीतने पर लगा है, ताकि वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में अपने आप ही उनकी स्थिति में सुधार होगा।

Ad

पता हो कि न्‍यूजीलैंड की टीम डब्‍ल्‍यूटीसी प्‍वाइंट्स टेबल में 36 अंक के साथ शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। उसके अंकों का प्रतिशत 75 है। वहीं, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 10 टेस्‍ट में छह जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के बाद 66 अंक के साथ तीसरे स्‍थान पर काबिज है और उसके अंकों का प्रतिशत 55 है।

ख्‍वाजा ने कहा कि डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए उन्‍होंने प्‍वाइंट्स टेबल पर करीब से ध्‍यान दिया। ख्‍वाजा के हवाले से क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, 'यह हमेशा आपके दिमाग में होता है। हम इसके बारे में यहां-वहां बातें करते हैं, लेकिन दूर की सोचें तो यह मुश्किल है क्‍योंकि हम सभी जानते हैं कि उस प्रतिशत को ऊंचा रखने के लिए हमें मैच जीतने होंगे।'

ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर ने आगे कहा, 'आप संभवत: वास्‍तव में इस साल मई तक ध्‍यान नहीं देंगे जब भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलियाई दौरे पर आएगी। आप सोचेंगे ठीक है, क्‍या परिदृश्‍य है क्‍योंकि तब तक डब्‍ल्‍यूटीसी खत्‍म होने के करीब होगी। मगर इस पल हम ज्‍यादा से ज्‍यादा मैच जीतने की कोशिश करेंगे और प्‍वाइंट्स टेबल के बारे में चिंता नहीं करेंगे क्‍योंकि अगर हम जीतेंगे तो प्रतिशत और अंक अपना ख्‍याल खुद रखेंगे।'

उस्‍मान ख्‍वाजा ने बेसिन रिजर्व पिच के बारे में बातचीत की, जो अपने तेज और उछाल भरे बर्ताव के लिए जानी जाती है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने कहा, 'पिच काफी हरी नजर आ रही है। इसे समझना मुश्किल है क्‍योंकि कभी-कभी न्‍यूजीलैंड के विकेट ख़राब दिखते हैं लेकिन वैसे होते नहीं हैं। यह निर्भर करेगा कि परिस्थिति कैसी रहेगी। जब सूरज निकलेगा और भले ही हरी पिच हो अगर आप नई गेंद को संभाल ले गए तो बल्‍लेबाजी करने में आनंद मिलेगा। मगर स्थिति बदली रही और बादल छाए रहे तो हरा विकेट मुश्किल बन जाता है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications