PAK vs ENG : 'पाकिस्‍तान अपनी गलतियों से सीखकर दूसरे टी20 में करेगा धमाकेदार वापसी', प्रमुख खिलाड़ी का बयान

Pakistan v England - 1st IT20
उस्‍मान कादिर को पाकिस्‍तान के दूसरे टी20 में शानदार वापसी का भरोसा

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) को इंग्‍लैंड (England Cricket team) के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 विकेट की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। कराची में खेले गए मुकाबले में पाकिस्‍तान ने इंग्‍लैंड के सामने जीत के लिए 159 रन का लक्ष्‍य रखा, जिसे मेहमान टीम ने चार गेंदें शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल किया।

Ad

पाकिस्‍तान के लेग स्पिनर उस्‍मान कादिर ने कहा कि पाकिस्‍तान के गेंदबाज पहले टी20 में अपनी योजनाओं का पालन करने में नाकाम रहे। उनका मानना है कि मेजबान टीम के पास शैली थी कि वो 158 रन के लक्ष्‍य की रक्षा कर पाती। याद दिला दें कि उस्‍मान कादिर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टी20 में 36 रन देकर दो विकेट लिए थे।

कादिर के हवाले से जियो टीवी ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से यह अच्‍छा स्‍कोर था। हमें योजना के अनुसार गेंदबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन दुर्भाग्‍यवश हमने विकेट से दूर गेंदबाजी की और इंग्‍लैंड ने अच्‍छी क्रिकेट खेलकर लक्ष्‍य हासिल किया।'

लेग स्पिनर ने आगे कहा, 'हमारे पास जिस तरह के गेंदबाज है, उसके हिसाब से हमें लक्ष्‍य की रक्षा करनी चाहिए थी। हमारे बल्‍लेबाजों ने अच्‍छा स्‍कोर खड़ा किया था। हमें योजना के अनुसार गेंदबाजी करनी चाहिए थी, लेकिन कभी ऐसी स्थिति बन जाती है कि आप अपनी असली योजना से थोड़ा भटक जाते हैं। इंग्‍लैंड को भी अच्‍छी क्रिकेट खेलने का श्रेय देना होगा।'

उस्‍मान कादिर ने भरोसा जताया कि पाकिस्‍तान की टीम दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अपनी गलतियों से सबक लेकर जोरदार वापसी करेगी। पाकिस्‍तान और इंग्‍लैंड के बीच सात टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को कराची में खेला जाएगा। कादिर ने कहा, 'हम अपनी गलतियों से सीखकर अगले मैचों में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।'

बता दें कि मोहम्‍मद र‍िजवान और कप्‍तान बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 85 रन की शानदार साझेदारी की थी, लेकिन इसका फायदा अन्‍य बल्‍लेबाज नहीं उठा सके और इंग्‍लैंड की टीम पाकिस्‍तान को 158 रन पर रोकने में कामयाब रही।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications