Vaibhav Suryavanshi And Ayush Mhatre: भारत की अंडर-19 टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच यूथ वनडे सीरीज के बाद यूथ टेस्ट सीरीज का आयोजन हुआ। इस सीरीज का दूसरा मैच चेम्सफोर्ड में खेला गया, जो ड्रॉ हो गया। इस टेस्ट सीरीज में आईपीएल के दो युवा स्टार्स के ऊपर सभी की नजरें रहीं। दरअसल, हम वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे की बात कर रहे हैं। आईपीएल में सूर्यवंशी जहां राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। वहीं, म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स के दल में शामिल हैं।गोल्डन डक का शिकार हुए वैभव सूर्यवंशीवैभव सूर्यवंशी की बात करें, तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हुई यूथ वनडे सीरीज में जमकर धमाल मचाया था और 52 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा अभी किया था। लेकिन टेस्ट सीरीज में वह 4 परियों में सिर्फ एक बार ही 50 रन के आंकड़े को पार कर पाए। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सका और गोल्डन डक का शिकार हुआ। आयुष म्हात्रे ने जमाए दो शतक दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की बात करें, तो उन्होंने कप्तान वाला प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने दोनों टेस्ट में शतक ठोके। पहले टेस्ट की पहली पारी में म्हात्रे ने 102 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 32 रन निकले। वहीं, दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी ने क्रमश: 80,126 रन की पारी खेली। इस तरह उन्होंने दो मैचों में 340 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 छक्के भी ठोके। म्हात्रे यूथ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। सीरीज के दोनों मुकाबले रहे ड्रॉ इंग्लैंड और भारत के बीच हुई ये टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही। पहले टेस्ट की तरह दूसरे मुकाबले का भी नतीजा नहीं निकल पाया। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 355 रनों का बड़ा टारगेट रखा था। चौथे दिन के आखिर तक टीम इंडिया 6 विकेट खोकर 290 रन बना पाई। भारतीय टीम ने अगर शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी की होती, तो शायद इस मुकाबले का नतीजा निकल आता।