3 सबसे युवा खिलाड़ी जो IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए हुए हैं शॉर्टलिस्ट, एक की उम्र 14 साल से भी कम 

Photo Credit: IPL Website and Vaibhav Suryavanshi Instagram
Photo Credit: IPL Website and Vaibhav Suryavanshi Instagram

3 youngest players shortlist for IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा। इस मेगा इवेंट के लिए होने वाले ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इनके नामों की घोषणा आईपीएल की गर्वनर काउंसिल ने बीते शुक्रवार, 15 नवंबर को की थी। ऑक्शन के लिए कई सारे युवा खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Ad

आईपीएल के जरिए हमेशा से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को पूरी दुनिया को दिखाने का मौका मिला है। इस बार भी मेगा ऑक्शन में काफी सारे युवा खिलाड़ियों की चांदी होगी। आइए जानते हैं उन तीन सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं।

3. आंद्रे सिद्धार्थ (18 साल और 129 दिन)

तमिलनाडु के बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ ने कूच बिहार अंडर-19 टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। उन्होंने 7 मैचों में 46.44 की औसत से 418 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 218 रहा था। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में उन्होंने अपना रणजी डेब्यू किया और अब तक पांच मैचों में 372 रन बना चुके हैं। इस दौरान 94 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

Ad

2. आयुष म्हात्रे (17 साल और 122 दिन)

सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने पिछले महीने महराष्ट्र के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतकीय पारी खेलकर खूब सुर्खियां बटोरीं थी। इस पारी के दौरान आयुष ने 172 रन बनाए थे। कूच बिहार अंडर-19 के 2023/24 संस्करण में भी म्हात्रे का शानदार फॉर्म जारी रहा। टूर्नामेंट में उन्होंने 611 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल रहे। आयुष वर्तमान में रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में खेल रहे हैं।

1. वैभव सूर्यवंशी (13 साल और 233 दिन)

बिहार के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए सबसे युवा खिलाड़ी हैं। पिछले महीने भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ 62 गेंदों पर 104 रन बनाए थे। सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बिहार की ओर से खेल रहे हैं। वैभव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 5 मैच खेले हैं और 100 रन बनाए हैं।

(नोट: हमने खिलाड़ियों की उम्र 15 नवंबर, 2024 तक की जोड़ी है।)

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications