वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी, भारत ने श्रीलंका को दी मात; फाइनल में बनाई जगह 

Photo Credit: X@BCCI
Photo Credit: X@BCCI

Team India Beat Sri Lanka: दुबई में हो रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकलबले में टीम इंडिया की टक्कर श्रीलंका के साथ हुई। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 46.2 ओवरों में 173 रन पर आउट हो गई। जवाबी पारी में मोहम्मद अमान एन्ड कंपनी ने इस टारगेट को 21.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Ad

भारतीय गेंदबाजी की सामने बेबस हुई श्रीलंकाई टीम

मैच की शुरुआत में श्रीलंकाई कप्तान विहास थेवमिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। श्रीलंका ने अपने तीन विकेट 8 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद शारुजन शनमुगनाथन और लैकविन अबेसिंघे ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 93 रन की अहम साझेदारी हुई। आयुष म्हात्रे ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। शनमुगनाथन 42 रन बनाकर आउट हुए। इस जोड़ी के टूटने के बाद भारतीय गेंदबाज एक बार फिर श्रीलंकाई टीम पर हावी हो गई। लैकविन अबेसिंघे ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई पारी को 46.2 ओवरों में 173 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से चेतन शर्मा ने 8 ओवर के स्पेल में 34 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।

Ad

वैभव सूर्यवंशी ने खेली तूफानी पारी

टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी जबरदस्त रही। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। यहीं से टीम इंडिया की जीत लगभग निश्चित हो गई थी। आयुष 28 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, वैभव ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

इसके बाद बाकी का काम मोहम्मद अमान और कुमार कार्तिकेय ने कर दिया। अमान 26 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कार्तिकेय ने 14 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए। इस तरह भारत ने महज 21.4 ओवरों में 3 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जो कि 8 दिसंबर को खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications