वरुण आरोन को लॉर्ड्स टेस्ट के बीच मिली बड़ी गुड न्यूज, IPL की इस टीम के बने गेंदबाजी कोच 

Derbyshire v Leicestershire - Royal London One-Day Cup - Source: Getty
वरुण आरोन गेंदबाजी के दौरान

Varun Aaron Appointed SRH Bowling Coach: आईपीएल 2025 को खत्म हुए एक महीने से ऊपर हो गया है और अगले सत्र को शुरू होने में अभी काफी लंबा समय बाकी है। लेकिन कुछ टीमों ने अभी से आईपीएल 2026 को लेकर अपनी रणनीतियों में बदलाव करना शुरू हो कर दिया है। इस कड़ी में आईपीएल 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल, SRH ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने ये बड़ी घोषणा लॉर्ड्स टेस्ट के बीच की है, जिसमें आरोन बतौर हिंदी कमेंटेटर काम कर रहे हैं।

Ad

SRH के गेंदबाजी कोच बने वरुण आरोन

35 वर्षीय वरुण आरोन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर भले ही ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़े देखने लायक हैं। दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज बतौर खिलाड़ी आईपीएल में भी लंबे समय तक सक्रिय रहा है। आरोन का आईपीएल में डेब्यू 2011 में हुआ था और उन्होंने आखिरी सीजन 2022 में खेला था। इस दौरान आरोन को 5 टीमों से खेलने का मौका मिला। आरोन खिलाड़ी के तौर पर अभी भी घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी उन्होंने इसी साल जनवरी में प्रतिनिधि क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।

आरोन बतौर कंमेंटेटर अपनी दूसरी इनिंग की शुरुआत पहले ही कर चुके हैं और वह जिस तरह से कमेंट्री के दौरान खेल की बारीकियों को उजागर करते हैं, उसे फैंस काफी पसंद करते हैं। अब ये खिलाड़ी आईपीएल में कोचिंग की भी जिम्मेदारी संभालता हुआ नजर आएगा।

SRH ने सोशल मीडिया के जरिए आरोन को गेंदबाजी कोच करने की जानकरी फैंस से साझा की। उन्होंने आरोन की टेस्ट जर्सी में एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा,

"हमारे कोचिंग स्टाफ में एक ज़बरदस्त जुड़ाव! वरुण आरोन का हमारे नए बॉलिंग कोच के रूप में स्वागत है।"

गौरतलब हो कि आईपीएल 2025 में जेम्स फ्रैंकलिन ने SRH के तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाई थी। अब उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने भारतीय क्रिकेट पर भरोसा जताया है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 9 टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेले हैं, जिसमें आरोन कुल 29 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं, उनके नाम 44 विकेट दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications