Varun Aaron backs Shubman Gill to do well Day 3 Oval Test: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन का मानना है कि ओवल में चल रहे पांचवें टेस्ट में सभी की निगाहें कप्तान शुभमन गिल पर टिकी होंगी। इस मुकाबले को जीतकर भारत सीरीज को 2-2 से बराबर करने की कोशिश में है। ऐसे में आरोन को पूरा भारोसा है कि तीसरे दिन गिल की बल्लेबाजी बेहद अहम भूमिका निभाएगी।आरोन की माने तो पहली पारी में 21 रन पर रन-आउट होने के बाद अब गिल के पास अपनी छवि को फिर से मजबूत करने का मौका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दूसरी पारी में गिल बिना जोखिम लिए, सोच-समझकर बल्लेबाजी करेंगे।सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं शुभमन गिलअब तक इस सीरीज में 743 रन बना चुके गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। आरोन का मानना है कि गिल का फॉर्म और मानसिक संतुलन इस कांटे की टक्कर वाले टेस्ट मैच में निर्णायक साबित हो सकता है। JioHotstar से बात करते हुए उन्होंने कहा,“मुझे नहीं लगता कि गिल कोई जोखिम वाले सिंगल लेंगे। यह तय है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे इस सीरीज में जिस अंदाज में खेले हैं, बिल्‍कुल वैसा ही खेलेंगे। उन्होंने पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और इस सीरीज में वे सनील गावस्कर का रिकॉर्ड भी पार कर सकते हैं। अगर कल वे कोई बड़ा स्कोर बनाते हैं, तो भारत 300 से अधिक की बढ़त के लिए दबाव बना सकता है जिससे मैच का रुख सचमुच बदल जाएगा। असली कसौटी यह होगी कि गिल कैसी बल्लेबाजी करते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे जानते हैं कि उनका योगदान भारत की योजनाओं में कितना महत्वपूर्ण है।”भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं। टीम ने 52 रनों की छोटी लेकिन अहम बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले भारत पहली पारी में केवल 224 रनों पर सिमट गया था, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को मुकाबले में पूरी तरह से वापस ला दिया। दोनों गेंदबाजों ने 4-4 विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को 247 रन पर समेट दिया था।