IND vs ENG: भारत ओवल टेस्ट में पांचवें दिन क्यों है जीत का दावेदार, पूर्व क्रिकेटर ने बताई बड़ी वजह

England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 5th Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Varun Aaron Backs Team India Win Oval Test 5th Day: ओवल टेस्ट (IND vs ENG) के पांचवें दिन पर सभी की नजर है। इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए लेकिन उसके 4 विकेट ही शेष हैं, जिसमें क्रिस वोक्स का कंधा भी चोटिल है। इस मैच का नतीजा तय करेगा कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी पर इंग्लैंड का 3-1 से कब्जा होगा या फिर भारतीय टीम सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त करेगी। मौजूदा स्थिति से कोई भी टीम जीत दर्ज कर सकती है लेकिन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने टीम इंडिया के जीतने की संभावना जताई है।

Ad

भारत के द्वारा दिए गए 374 के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन इंग्लैंड को हैरी ब्रूक और जो रूट की शतकीय पारियों ने वापसी का मौका दिया। हालांकि, इन दोनों के आउट होते ही इंग्लैंड की टीम पर दबाव आ गया और लग रहा था कि शायद भारतीय टीम वापसी कर ले। टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार कसी हुई गेंदबाजी कर इंग्लिश बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल रहे थे। हालांकि, तभी बारिश आ गई और फिर खराब रोशनी के कारण खेल को पहले ही समाप्त कर दिया गया। क्रीज पर जेमी स्मिथ (2) और जेमी ओवरटन (0) मौजूद हैं।

ब्रेक को वरुण आरोन ने बताया टीम इंडिया के लिए फायदेमंद

जियो स्टार पर वरुण आरोन ने कहा,

"10-15 मिनट का अतिरिक्त ब्रेक भी टीम के लिए कमाल कर सकता है। इसने (रविवार को बारिश के कारण मिले ब्रेक ने) खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में फिर से इकट्ठा होने, रणनीति पर बात करने और शारीरिक रूप से स्वस्थ होने का समय दिया। मुझे यकीन है कि कमरे में यही संदेश रहा होगा - हमने पिछले 60 दिनों में इतनी मेहनत की है कि इस मैच को ऐसे नहीं जाने दे सकते।' यह टीम भारत से इतनी दूर आई है और सीरीज के बड़े हिस्से में दबदबा बनाए रखा है। कम से कम सीरीज ड्रॉ की हकदार है। इस स्थिति में हार वाकई दुख पहुंचाएगी। लेकिन चाय के बाद की उस जोशीली गेंदबाजी के बाद, मुझे पूरा विश्वास है कि भारत अब यह मैच जीतने की स्थिति में है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications