वरुण चक्रवर्ती का कमाल, तोड़ा 11 साल पुराना रिकॉर्ड; पूर्व भारतीय ऑलराउंडर को पछाड़ा

Neeraj
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Varun Chakravarthy broke Stuart Binny record: गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने के बाद से ही वरुण चक्रवर्ती का करियर पूरी तरह से बदल गया है। चक्रवर्ती को लगातार मौके मिल रहे हैं और उन्हें एक्स फैक्टर माना जा रहा है। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में चक्रवर्ती ने दिखाया कि उन्हें क्यों एक्स फैक्टर कहा जाता है। उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारतीय टीम केवल 249 रन बनाने के बावजूद बड़े आराम से मैच जीतने में सफल रही। इस मैच में चक्रवर्ती ने पांच विकेट हासिल किया और पंजा खोलते ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

Ad

चक्रवर्ती भारत के लिए अपना दूसरा वनडे मैच ही खेल रहे थे। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू वनडे सीरीज के दौरान उन्हें पहली बार भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया था। सीरीज में केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिलने के बाद चक्रवर्ती को अब सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। अपने दूसरे ही वनडे मैच में पंजा खोलकर उन्होंने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। चक्रवर्ती अब भारत के लिए सबसे कम मैचों में फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम था। बिन्नी ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने तीसरे वनडे मैच में केवल चार रन देकर छह विकेट चटका दिए थे। ये आज भी वनडे में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी में फाइव विकेट हाल लेने वाले भारत के केवल तीसरे गेंदबाज बने हैं। सबसे पहले 2013 में रविंद्र जडेजा ने यह कारनामा किया था। इसके बाद इसी संस्करण के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी ने पंजा खोला था और अब चक्रवर्ती भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में ही पांच विकेट लेने वाले चक्रवर्ती तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले जोश हेजलवुड और शमी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। हेजलवुड ने 2017 में तो वहीं शमी ने इसी संस्करण में यह कारनामा किया है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications