Varun Chakravarthy love story: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जादूई स्पिन गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल हो जाते हैं। वरुण टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं और 2021 टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा थे। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती की पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कम लोग जानते हैं। उन्होंने 2020 में लॉकडाउन के समय में शादी की थी।कौन हैं वरुण चक्रवर्ती की पत्नी?वरुण चक्रवर्ती की निजी जिंदगी कम दिलचस्‍प नहीं है। उन्‍होंने अपनी दोस्‍त नेहा खेडेकर से लव मैरिज की थी। वहीं, 2023 में वह पिता बने थे। वरुण और नेहा की शादी 12 दिसंबर 2020 को हुई थी। वरुण चकवर्ती की शादी साल 2020 की शुरुआत में होनी थी, लेकिन कोविड महामारी के चलते उन्हें अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा था। लॉकडाउन के दौरान वरुण चेन्नई में थे, जबकि नेहा मुंबई में थीं। इस कपल ने अपनी शादी के दौरान मंच पर ही क्रिकेट खेला था, जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। View this post on Instagram Instagram Postशादी से पहले दोनों काफी लंबे समय से डेटिंग कर रहे थे। नेहा खेडेकर को भी शादी से पहले सोशल मीडिया पर क्रिकेटर को उनके मैचों के दौरान चीयर और सपोर्ट करते हुए देखा गया था। हालांकि, नेहा के निजी जीवन को लेकर ज्‍यादा जानकारी उपलब्‍ध नहीं है।कितने करोड़ के मालिक हैं वरुण चक्रवर्ती?मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण चक्रवर्ती की कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपए के आसपास है। इस आंकड़े में उनकी आईपीएल कमाई भी शामिल है। बता दें कि वरुण को केकेआर प्रति सीजन 8 करोड़ रुपए देती है। उनकी नेटवर्थ में तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों को मिलने वाला मुआवजा भी शामिल है। उन्होंने सबसे ज्यादा कमाई आईपीएल से ही की है। वरुण टीम इंडिया के लिए अभी तक 6 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट ही हासिल किए हैं। वरुण ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। वहीं, उन्होंने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 8.04 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 21 विकेट अपने नाम किए थे और अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दिया था।