2021 विश्व कप के बाद आए थे धमकी भरे कॉल, एयरपोर्ट पर किया गया था पीछा; स्टार भारतीय गेंदबाज का बड़ा खुलासा

Neeraj
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Varun Chakravarthy revealed about getting threat calls: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। केवल तीन मैचों में नौ विकेट लेकर वरुण चक्रवर्ती ने भी भारत को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि चक्रवर्ती ने जब 2021 में टी-20 विश्व कप के साथ दुबई में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था तब उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टी-20 विश्व कप में उनकी जमकर पिटाई हुई थी और भारतीय टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करने के बाद चक्रवर्ती ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि 2021 के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें धमकी वाले फोन आए थे।

Ad

एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें फोन पर यह धमकियां मिली थी कि वापस भारत मत आना और अगर आना भी चाहोगे तो आ नहीं पाओगे। इसके अलावा लोग उनके घर तक भी पहुंच गए थे।

चक्रवर्ती ने कहा, 2021 विश्व कप के बाद मुझे धमकी वाले फोन आए थे कि भारत मत आना। लोग मेरे घर तक आ गए थे और मेरा पीछा किया गया था। कई बार मुझे छिपना पड़ा था। जब मैं एयरपोर्ट से वापस आ रहा था तो कुछ लोगों ने बाइक पर मेरा पीछा किया था। यह होता रहता है। मैं समझ सकता हूं कि फैंस काफी इमोशनल हैं।

गौतम गंभीर के भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद लगभग दो साल के बाद चक्रवर्ती की भारतीय टीम में वापसी हुई। चक्रवर्ती ने काफी दमदार वापसी की और टी-20 इंटरनेशनल में एक के बाद एक धमाकेदार प्रदर्शन किया। लगातार टी-20 इंटरनेशनल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें अचानक से वनडे डेब्यू करने का भी मौका मिल गया। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में चक्रवर्ती को वनडे डेब्यू कराया गया। इसके बाद उन्हें जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी शामिल कर लिया गया। गंभीर ने उन्हें चतुराई से इस्तेमाल किया और केवल अंतिम लीग स्टेज मैच में ही पहली बार उन्हें मैदान में उतारा। इसी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट चटका दिए। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल में भी उन्होंने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications