Varun Dhawan with Rohit Sharma: भारत में क्रिकेट की दीवानगी देखते ही बनती है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी अपने क्रिकेट प्रेम को जाहिर किए बिना नहीं रह पातीं। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड भी क्रिकेट से जुड़ा हुआ है और अक्सर अभिनेता मौका मिलते ही खिलाड़ियों के साथ देखे जाते हैं। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने भी अपना फैन मोमेंट भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ साझा करते नजर आए। ये दोनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे थे।वरुण धवन उन सितारों में से एक हैं जो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी हर छोटी-बड़ी गतिविधि की जानकारी फैंस के साथ साझा करते हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी के बाद किया। इस इवेंट में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी भी पहुंचे, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे। ऐसे में वरुण धवन ने रोहित के साथ अपने फैन मोमेंट को मिस नहीं किया।रोहित शर्मा के साथ वरुण धवन ने खास तस्वीर की साझावरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हिटमैन के साथ तस्वीर साझा की और उनकी काफी तारीफ भी की। उन्होंने लिखा, "मुंबईचा राजा रोहित शर्मा। विनम्र, भावुक, मजाकिया और अरबों लोगों की मुस्कान की आशा का प्रतीक। पिछली रात भारतीय कप्तान से मिलकर, उनके साथ थोड़ा समय बिताकर और क्रिकेट पर बातचीत करके बहुत खुशी हुई।" View this post on Instagram Instagram Postवरुण की इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे है और उस पर ढेर सारे कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। तस्वीर में रोहित शर्मा और वरुण धवन दोनों ही बहुत खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक फैन ने दोनों के बीच मुलाकात के वीडियो भी साझा किए हैं, जिसमें वे एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत हासिल की है। इसके बाद से ही हर तरफ टीम इंडिया की तारीफ हो रही है और जश्न का माहौल है। खिलाड़ियों को अलग-अलग जगह सम्मानित भी किया जा रहा है।