3 Cricketers Suicide: भारत में क्रिकेट के दीवानों की संख्या सबसे ज्याद है। क्रिकेटर्स ने अपने टैलेंट के दम पर देश भर में दौलत और शोहरत दोनों कमाई है। फैंस को भी क्रिकेटर्स की लग्जरी लाइफ खूब पसंद आती है। लेकिन क्रिकेट की चमक धमक के बीच कई बार ऐसी खबर भी सुनने को मिलती है जो फैंस को हैरान परेशान कर देती है।इंटरनेशनल क्रिकेट में नाम बनाने के बाद कई खिलाड़ियों ने ऐसा कदम उठाया, जिससे उन्होंने खुद की लाइफ ही खत्म कर ली। जी हाँ, हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सुसाइड की।3. विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के पिताइंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो ने भी अपनी जान ले ली थी। साल 1998 में यॉर्कशायर में अपने घर में डेविड बेयरस्टो ने महज 46 साल की उम्र में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था। उनकी मौत की खबर से क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई थी। लंबे समय के बाद भी यह नहीं पता चला था कि उन्होंने खुद की जान क्यों ली थी।2. ग्राहम थोर्पइंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्राहम थोर्प का साल 2024 में निधन हो गया था। मौत के बाद उनकी पत्नी ने इस बात से पर्दा उठाया था कि थोर्प ने सुसाइड की। थोर्प पिछले कुछ सालों से डिप्रेशन में चल रहे थे और इसी वजह से उन्होंने अपनी जान ले ली थी। उनके निधन के बाद क्रिकेट जगत में मातम छा गया था।1. वीबी चंद्रशेखरपूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर ने कर्ज के कारण तनाव के चलते साल 2019 में आत्महत्या कर ली थी। शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था। लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार चंद्रशेखर ने कर्ज के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह कर्जे के कारण काफी तनाव में थे। गौरतलब है कि वीबी चंद्रशेखर भारत के लिए 7 वनडे खेलने में कामयाब रहे।