Veda Krishnamurthy Announces Retirement: भारतीय टीम की महिला क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को फैंस को एक बड़ा झटका दिया। दरअसल, उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि कृष्णमूर्ति आखिरी बार WPL 2024 में खेलती हुईं नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने गुजरात जायंट्स की टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं, कृष्णमूर्ति ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला मार्च 2020 में खेला था। 32 वर्षीय इस प्लेयर ने अपने संन्यास का ऐलान करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।वेदा कृष्णमूर्ति ने किया संन्यास का ऐलानसंन्यास का ऐलान करते हुए कृष्णमूर्ति थोड़ी भावुक नजर आईं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,"एक छोटे शहर की लड़की से बड़े सपने देखने तक, और फिर गर्व से इंडिया की जर्सी पहनने तक का सफर। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया सीख, लोग, और यादें। इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। अब वक्त आ गया है खेलने को अलविदा कहने का, लेकिन इस खेल को नहीं। हमेशा इंडिया के लिए, हमेशा टीम के लिए।"कृष्णमूर्ति मिडिल ऑर्डर में अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती रही हैं। वो 2017 में भारत की वर्ल्ड कप टीम का भी अहम हिस्सा रही थीं, जब मेन इन ब्लू ने फाइनल तक का सफर तय किया था। सेमीफाइनल में उनके द्वारा ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 45 गेंदों में खेली 70 रनों की तूफानी पारी आज भी फैंस को अच्छे से याद है।वेदा कृष्णमूर्ति के अंतरराष्ट्रीय करियर के आंकड़ेकृष्णमूर्ति ने अपने 11 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 48 वनडे और 76 टी-20 मुकाबले खेले। उन्होंने वनडे में 829 रन बनाए, जिसमें उनका औसत लगभग 25.90 रहा। इस दौरान कृष्णमूर्ति के बॉल्स इ 8 अर्धशतक निकले। वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 18.61 की औसत से 875 रन बनाए। इस दौरान में कृष्णमूर्ति ने दो फिफ्टी जमाई।कृष्णमूर्ति ने अपने करियर का आखिरी मैच टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। इसके बाद वो टीम से ड्रॉप हो गईं और फिर कभी स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाईं। अब आखिरकार कृष्णमूर्ति ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर पूर्ण विराम लगा दिया है।