आगामी विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। मनीष पांडे को कप्तान बनाया गया है। अगले महीने टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। रविकुमार समर्थ को इस टीम का उपकप्तान बनाया गया है। विजय हजारे ट्रॉफी में वनडे मुकाबले होने हैं, टीमों की तैयारियां शुरू हो गई है।पिछले सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में टीम के प्रमुख स्कोरर रहे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इस संस्करण में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह वर्तमान में भारत ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका में हैं। इस खब्बू बल्लेबाज ने पिछले सीजन में एक ड्रीम रन का आनंद लिया क्योंकि उसने सिर्फ सात मैचों में 737 रन बनाए।विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीममनीष पांडे (कप्तान), रोहन कदम, समर्थ आर (उपकप्तान), करुण नायर, सिद्धार्थ केवी, अभिनव मनोहर, निश्चल डी, शरत बीआर, शरत श्रीनिवास, सुचित जे, श्रेयस गोपाल, केसी करियप्पा, रितेश भटकल, प्रवीण दुबे, विद्याधर पाटिल कौशिक वी, प्रतीक जैन, दर्शन एमबी, व्यास्क वी और वेंकटेश एम।मनीष पांडे की अगुवाई वाली कर्नाटक की टीम को एलीट ग्रुप बी में तमिलनाडु, मुंबई, बड़ौदा, बंगाल और पांडिचेरी के साथ रखा गया है। वे 8 दिसंबर को मंगलापुरम के केसीएस क्रिकेट ग्राउंड में पांडिचेरी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram Postटीम ने पिछले सीज़न में ग्रुप स्टेज के मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था हालांकि सेमीफाइनल में उनको हार का सामना करना पड़ा था। उस समय मुंबई की टीम के खिलाफ उनका मुकाबला था। इस सीजन भी कर्नाटक की टीम से कुछ उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। देवदत्त पडीक्कल इस टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। उनके नहीं होने से टीम को झटका जरुर लगा है। मनीष पांडे और करुण नायर के कंधों पर अब जिम्मेदारी रहेगी। ये दोनों बेहतर खेल का प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।