विराट कोहली और जोस बटलर के बीच हुई मैदान में बहस, बड़ा कारण आया सामने

Photo Credit - BCCI
Photo Credit - BCCI

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के बीच पांचवे टी20 मुकाबले के दौरान मैदान में बहस हो गई। दरअसल बटलर जब आउट होकर जाने लगे तो विराट कोहली ने उन्हें सेंड ऑफ दिया और इससे बटलर खुश नहीं नजर आए। इसके बाद अंपायरों ने आकर बीच-बचाव किया।

Ad

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम की जीत की उम्मीदों को बनाये रखा। मलान ने 46 गेंदों में 68 और बटलर ने 34 गेंदों में 52 रनों की धुआंधार पारी खेली।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के खिलाफ पांचवे टी20 में मिली हार के बाद इयोन मोर्गन ने दिया बड़ा बयान

Ad

विराट कोहली और जोस बटलर के बीच हुई बहस

भारतीय टीम को 13वें ओवर में बड़ी सफलता मिली और भुवनेश्वर कुमार ने बटलर को आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। हालांकि जब वो आउट होकर जाने लगे तो उनके और विराट कोहली के बीच मैदान में बहस देखने को मिली। कप्तान कोहली अंपायरों से भी बातचीत करते हुए देखे गए।

जोस बटलर का विकेट इंग्लैंड के लिए काफी घातक साबित हुआ और उनके आउट होने के बाद उनकी पारी पूरी तरह से भटक गई और 12 रनों के अंदर उन्होंने चार विकेट गंवा दिए। जॉनी बेयरस्टो 7 और इयोन मॉर्गन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। 19वें ओवर में 166 के स्कोर पर टी.नटराजन ने बेन स्टोक्स (14) को भी आउट किया। भारतीय टीम ने ये सीरीज 3-2 से अपने नाम की। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 23 मार्च से होगी। उसके बाद सभी प्लेयर्स आईपीएल में बिजी हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की ही तरह विराट कोहली को भी भारत के लिए ओपनिंग करना चाहिए

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications