"चोकली...." - विराट कोहली पर श्रीलंका में किसी ने की अभद्र टिप्पणी, दिग्गज बल्लेलबाज को आया गुस्सा; देखें वीडियो

India Nets Session: Super Eight - ICC Men
विराट कोहली श्रीलंका में वनडे सीरीज में जलवा दिखाएंगे

Virat Kohli angry reaction: भारत को श्रीलंका दौरे पर 2 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। हाल ही में कोहली के साथ शैडो प्रैक्टिस में एक ऐसी घटना घटी, जिसकी उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। कोलंबो में कोहली अपने साथियों से भरे एक कमरे में शैडो प्रैक्टिस कर रहे थे, उसी समय किसी ने उन्हें 'चोकली' कहकर पुकारा, जिसके बाद वह थोड़े असहज दिखे। उन्होंने उसके बाद जो रिएक्शन दिया, वह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad

क्या है पूरा मामला?

हुआ कुछ यूं कि, जब कोहली अपनी शैडो प्रैक्टिस में व्यस्त थे, तभी एक तथाकथित श्रीलंकाई फैन ने 'चोकली-चोकली' के नारे लगाने शुरू कर दिए, जिसके चलते कोहली का ध्यान तुरंत उस फैन की ओर चला गया। हालांकि, विराट ने तुरंत ही उस व्यक्ति की ओर घूमते हुए अपना सिर झुका लिया और उनकी आंखों में देखकर लगा कि वह असहज महसूस कर रहे थे और बिल्कुल भी खुश नहीं थे।

देखें वीडियो:

Ad

आपको बता दें कि, 'चोकली' शब्द सोशल मीडिया पर कोहली को ट्रोल करने वाले लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। यह शब्द कोहली और 'चोकिंग' को मिलाकर बनाया गया है। इसकी शुरुआत 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से हुई थी, जब कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके बाद से ट्रोलर्स द्वारा कोहली को ट्रोल करने के लिए लगातार 'चोकली' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े श्रीलंका के खिलाफ काफी शानदार हैं। उन्होंने 2008 में इसी टीम के खिलाफ डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 25 वनडे मैचों में 63.26 की औसत और 10 शतक के साथ 2594 रन बनाए हैं। इसके अलावा, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में कोहली के आंकड़े और भी शानदार हैं। कोहली ने इस मैदान पर 11 वनडे मैचों में 4 शतक सहित 644 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 107.33 का है। यह भी बता दें कि, उन्होंने कोलंबो में अंतिम 5 पारियों में 4 शतक लगाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications