करवाचौथ के मौके पर विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा संग पहुंचे खास जगह, देखें वायरल वीडियो

विराट कोहली
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (photo credit: instagram/virat.kohli)

Virat Kohli and Anushka Sharma viral video: देश भर में करवाचौथ (Karwa Chauth) का त्योहार रविवार (20 अक्टूबर) को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। क्रिकेट जगत में भी इस त्योहार की धूम देखने को मिली। कई भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियों ने भी करवाचौथ का त्योहार मनाया। वहीं करवाचौथ के खास मौके पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी अनुष्का शर्मा शहर के एक कीर्तन समारोह में नजर आए। दरअसल सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का लेटेस्ट वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कृष्ण भजन का आनंद लेते ले रहे हैं।

Ad

करवाचौथ के मौके पर भजन में शामिल हुए विराट कोहली

20 अक्टूबर (करवाचौथ के दिन) को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली मुंबई के नेस्को में अमेरिकी गायक कृष्ण दास के कृष्ण कीर्तन में शामिल हुए। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने लाइव कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। वायरल वीडियो में आप अनुष्का और विराट की खुशी साफ देख सकते हैं। वीडियो में अनुष्का भगवान की स्तुति गाती हुई दिखाई दे रही हैं और विराट के साथ ताली बजाते हुए भजन में लिप्त दिखीं, साथ ही कीर्तन का आनंद भी ले रही हैं। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने क्रीम कलर के को-ऑर्ड सेट वियर किया है। वहीं, विराट ने फुल-स्लीव वाली टी-शर्ट, ब्लू डेनिम पैंट और रेड टोपी के साथ नजर आए।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी कीर्तन में हुए थे शामिल

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को कीर्तन में शामिल होते हुए देखा गया है। जून में भारत की टी20 वर्ल्ड कप खिताबी जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक के दौरान विराट और अनुष्का ने लंदन में इसी तरह के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। अनुष्का ने उस यादगार कीर्तन की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिससे उनके आध्यात्मिक जुड़ाव और इसके प्रति उनके प्यार का पता चलता है। विराट और अनुष्का नीम करौली बाबा के भी काफी बड़े भक्त हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications