IND vs AUS: मैदान पर उतरते ही विराट कोहली का खास 'शतक' हुआ पूरा, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय खिलाड़ी 

BOXING DAY TEST: DEC 07 NRMA Insurance Day-Night Test - Source: Getty
विराट कोहली बल्लेबाजी करते हुए

Virat Kohli 100 Match vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। ब्रिस्बेन में हो रहे इस टेस्ट में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए हैं। रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को बाहर का रास्ता दिखाया गया। वहीं, रवींद्र जडेजा और आकाश दीप की टीम में वापसी हुई है। इसी बीच मैदान पर उतरते ही विराट कोहली के एक खास 'शतक' पूरा किया। दरअसल, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने उतरे हैं

Ad

इसी के साथ विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 या उससे अधिक इंटरनेशनल मैच खेलने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 इंटरनेशनल मकाबले खेले।

किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 50.24 की औसत से 5326 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक निकले हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने 49.68 की औसत से 6707 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक शामिल हैं।

Ad

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर- 110 मैच

2. विराट कोहली- 100 मैच

3. एमएस धोनी- 91 मैच

4. रोहित शर्मा- 82 मैच

5. रवींद्र जडेजा- 73 मैच

एडिलेड टेस्ट में विराट कोहली हुए थे बुरी तरह फ्लॉप

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसमें विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली थी। उस मैच को टीम इंडिया 295 रन से जीतने में सफल भी हुई थी। लेकिन दाएं हाथ का दिग्गज बल्लेबाज अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाया और दूसरे टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप हुआ।

एडिलेड में कोहली के बल्ले से सिर्फ 18 रन निकले। उनसे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। फैंस को पूरी उम्मीद है कि गाबा में हो रहे तीसरे टेस्ट में कोहली का बल्ला जरूर चलेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications