IND vs AUS: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर के आउट होने का खास अंदाज में मनाया जश्न, भांगड़ा करते आए नजर; देखें वायरल वीडियो 

New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Virat Kohli Bhangra IND vs AUS Semi Final: दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियन ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में भी भारत का टॉस हारने का सिलसिला जारी रहा और कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 11वीं बार निराशा का सामना किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टूर्नामेंट में पहले मैच खेल रहे कूपर कोनोली खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कोनोली के आउट होते ही भारतीय खेमे में खुशी की लहर छा गई और विकेट का जश्न विराट कोहली भी खास अंदाज में मनाते नजर आए और उन्हें भांगड़ा करते देखा गया।

Ad

कूपर कोनोली के विकेट पर विराट कोहली का भांगड़ा

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल से पहले बड़ा झटका लगा था, क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट चोटिल हो गए थे। इसी वजह भारत के खिलाफ मैच से पहले कूपर कोनोली को ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में शामिल करने का फैसला किया और उन्होंने प्लेइंग 11 में मौका भी दिया। हालांकि, कोनोली इस मौके का बिलकुल भी फायदा नहीं उठा पाए और भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आए। मोहम्मद शमी के खिलाफ पारी के तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर गेंद ने कोनोली के बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और केएल राहुल ने बॉल को पकड़ा। इसके बाद भारतीय खेमे की तरफ से कैच आउट की अपील हुई लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया और भारत को सफलता हाथ लग गई।

भारत के पक्ष में फैसले के आते ही विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और विराट कोहली भांगड़ा करते नजर आए। कोहली के डांस की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है और वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कूपर कोनोली, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, एडम जंपा, नाथन एलिस, बेन ड्वारशुइस, तनवीर सांघा

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications