Virat Kohli Records in IPL: आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल के 18वें सीजन में अपना जलवा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मेगा इवेंट में आरसीबी अपने पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को चुनौती देने उतरेगी। बेंगलुरु को अगर इस मैच को जीतना है, तो कोहली के बल्ले से रनों का निकलना बहुत जरूरी है।
पिछले सीजन में किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने 15 मैचों में 741 रन बनाए थे और लीग के इतिहास में दूसरी बार ऑरेंज कैप जीतने में कामयाब रहे थे। आरसीबी के फैंस को पूरी उम्मीद है कि कोहली का बल्ला इस सीजन में भी शांत नहीं रहेगा। आइए जानते हैं उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जो विराट कोहली IPL 2025 में तोड़ सकते हैं।
5. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं
दाएं हाथ के दिग्गज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 8 शतक लगाए हैं और टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक दर्ज है। इस तरह कोहली इस फॉर्मेट में कुल 9 शतक लगा चुके हैं। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में तीसरे पायदान पर हैं। इस लिस्ट में 11 शतकों के बाबर आजम दूसरे पायदान पर काबिज हैं। कोहली को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को पिछले छोड़ने के लिए इस सीजन में तीन शतक और लगाने होंगे। इस लिस्ट में 22 शतकों के साथ क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं।
4. टी20 क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले बन सकते हैं पहले भारतीय खिलाड़ी
विराट कोहली ने अब तक टी20 क्रिकेट में 12,886 रन बनाए हैं। वह इस फॉर्मेट में 13,000 रन के आंकड़े को छूने से सिर्फ 114 रन दूर हैं। अगर कोहली ऐसा करने में सफल हो जाते हैं, तो वह 13000 टी20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा 11830 रन के साथ उनसे पीछे हैं।
टी20 क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने का कारनामा क्रिस गेल (14562), एलेक्स हेल्स (13610), शोएब मलिक (13537) और कीरोन पोलार्ड (13537) कर चुके हैं। कोहली पहले भारतीय बल्लेबाज के रूप में इस खास सूची में शामिल हो सकते हैं।
3. आउटफील्ड पर सबसे अधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड
मौजूदा समय में आईपीएल में आउटफील्ड पर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। उन्होंने 184 मैचों में 118 कैच पकड़ने हैं। कोहली 114 कैच के साथ दूसरे पायदान पर काबिज हैं। इस तरह डिविलियर्स से आगे निकलने के लिए कोहली को 5 कैच और पकड़ने होंगे।
2. आईपीएल में 1000 बाउंड्री लगाने वाले बन सकते हैं पहले खिलाड़ी
IPL के अब तक इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने 1000 बाउंड्री नहीं लगाई हैं। कोहली को ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए 23 और बाउंड्री लगानी हैं। वह अब तक 252 मैचों में 977 बाउंड्री (705 चौके और 272 छक्के) लगा चुके हैं।
1. IPL में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड
आईपीएल में सबसे अधिक बार 50 प्लस स्कोर बनाने का बनाने का रिकॉर्ड मौजूदा समय में डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है। उन्होंने 66 बार इस कारनामे को करके दिखाया। वहीं, कोहली ने 63 बार 50 प्लस स्कोर बनाया है। इस तरह दाएं हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज को वॉर्नर को पछाड़ने के लिए 4 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने होंगे