भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिटनेस से लगातार वो अपने फैंस का दिल जीतते रहते हैं और साथ ही नए फिटनेस गोल्स सेट करते रहते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर भी उन्हें कई तरह के फिटनेस चैलेंज करते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर इंस्टाग्राम में विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियोविराट कोहली ने हैशटैग आईओक्यूक्यू के तहत एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में विराट कोहली अपनी फिटनेस का जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को देखकर ही पता चलता है कि मैदान पर भले ही विराट का बल्ला अभी थोड़ा धीमा चल रहा हो लेकिन उनकी फिटनेस में जरा सी भी कमी नहीं आई है। View this post on Instagram Are you ready for the #iQOO challenge? This was my version of it.💪 Think you can do better than this? Then: 1️⃣ Share your video with #GetYourQuestOn. 2️⃣ Tag @iqooind & me. 3️⃣ and nominate your friends for the challenge . I nominate @milindrunning and @yuzi_chahal23 to take up the #iQOOchallenge . #iQuestOnAndOn #MonsterInside #iQOO A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Mar 7, 2020 at 3:37am PST युजवेंद्र चहल को किया नॉमिनेटइस वीडियो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा है कि क्या आप #IQOO चैलेंज के लिए तैयार हैं। यह इस चैलैंज का मेरा वर्जन है। क्या आप इससे बेहतर कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस चैलेंज के लिए मिलिंद सोमान और युजवेंद्र चहल को नॉमिनेट किया है।ये भी पढ़ें: IPL 2020: एंडी फ्लावर को किंग्स XI पंजाब का सहायक कोच बनाया गयाचहल और सोमान ने भी शेयर किया वीडियोइस चैलेंज में नॉमिनेट होने के बाद मिलिंद सोमान और युजवेंद्र चहल दोनों ने भी #IQOO चैलेंज का वीडियो शेयर किया है और उसके कैप्शन में विराट कोहली को टैग किया है। उसकी वीडियो भी आप नीचे देख सकते हैं। View this post on Instagram Thank you @virat.kohli for always pushing me to Face my fears and conquer them. Take a shot at the #iQOOChallenge. Share your videos with #GetYourQuestOn & tag @iqooind & me. I nominate @dk00019 @prateekpawar24 @tehlan222 @jyadav19 @harshalvp23 for this challenge. #iQuestOnandOn #MonsterInside #iQOO3 A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23) on Mar 7, 2020 at 6:21am PST View this post on Instagram Thanks @virat.kohli for nominating me 🙂 I believe 'beyond your limits' is where you grow !!! . . Come on people !!!! Take part in the #iQOOChallenge. Share your video with #GetYourQuestOn, tag @iqooind & me. I especially nominate @shibanidandekar @ankita_earthy @shibanigharat @angadmen0n @somanusha 😋to take up this challenge. Let’s #iQuestOnAndOn #MonsterInside #iQOO3 A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on Mar 7, 2020 at 5:54am PSTसोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा चैलेंजबता दें, सोशल मीडिया पर इस समय यह चैलेंज ट्रेंड कर रहा है। इस चैलेंज में लोग हैशटैग गेट योर क्वेस्ट ऑन के साथ अपनी वीडियो शेयर कर रहे हैं और साथ ही iQOOIND को टैग कर रहे हैं। अपनी वीडियो पोस्ट करने के साथ ही लोग अपने फ्रैंड्स को नॉमिनेट भी कर रहे हैं।