विराट कोहली के पास कानपुर में इतिहास बनाने का मौका, सचिन-संगकारा के क्लब में हो सकते हैं शामिल 

कानपुर टेस्ट में विराट कोहली 27000 रन पूरा करे सकते हैं (Image Credit: X/@BCCI)
विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं (Image Credit: X/@BCCI)

Virat Kohli Could Achieve Big Milestone in Kanpur Test: चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने मेहमान बांग्लादेश को हराकर 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दूसरा और निर्णायक मुकाबला 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां भारत के पास पड़ोसियों को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा। चेन्नई की लाल मिट्टी वाली उछाल पिच पर फ्लॉप रहे विराट कोहली का बल्ला कानपुर टेस्ट में हल्ला बोल सकता है। इस मैच में उनका बल्ला चला, तो वो बड़े मुकाम को हासिल कर हासिल कर सकते हैं।

Ad

क्रिकेट की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले विराट ने अभी टेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट में 26965 रन बनाए हैं और 27 हजार रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अब केवल 35 रनों की आवश्यकता है। कोहली के पास कानपुर टेस्ट में इसे छूने का पूरा मौका होगा। इसके साथ ही वो दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने इस पहाड़ जैसे आंकड़े को टच किया है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा यह इतिहास लिख चुके हैं। 35 रन बनाते ही विराट, सचिन, पोंटिंग और संगकारा की लिस्ट में आ जाएंगे।

कानपुर टेस्ट में विराट कोहली के बल्ले से आ सकती है बड़ी पारी

बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला लम्बे समय से नहीं चला है। चेन्नई में भी उन्होंने पहली पारी में 6 और दूसरी में 17 रन बनाए थे। विराट कोहली बड़े मैच के खिलाड़ी हैं, जो लंबी पारी खेलना बखूबी जानते हैं। इस कसर को विराट कोहली कानपुर में पूरा कर सकते हैं और लंबी इनिंग खेल सकते हैं। विराट का बल्ला लंबे समय तक चुप नहीं रहता है।

विराट ने अभी तक 114 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले हैं, जिसमें 193 पारियों में 8871 रन बनाए हैं, उनका हाईएस्ट टेस्ट स्कोर स्कोर 254 नाबाद है। वनडे में भी विराट कोहली को किंग के नाम से जानते हैं जिनके बल्ले से 295 मैचों की 283 पारियों में 13906 रन आए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 183 नाबाद रहा है। कानपुर में भी कोहली के आंकड़े खास नहीं हैं। पिछली बार उन्होंने यहां न्यूजीलैंड के सामने 9 और 18 रन ही बनाए थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications