RCB vs DC : विराट कोहली ने रचा इतिहास, 1000 बाउंड्री लगाने का बनाया रिकॉर्ड; आरसीबी ने भी किया बड़ा कारनामा 

2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
विराट कोहली बल्लेबाजी के दौरान

Virat Kohli Complete 1000 Boundaries: IPL 2025 का 24वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं। इसमें आरसीबी पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। इसी दौरान टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल, कोहली आईपीएल में 1000 बाउंड्रीज लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

Ad

कोहली ने ये मुकाम अपनी 249वीं पारी में हासिल किया है। अब उनके नाम आईपीएल में 1001 बाउंड्री (721 चौके+280 छक्के) हो गई हैं। इस दौरान कोहली ने 38.81 की औसत से 8190 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। दिल्ली के खिलाफ हो रहे इस मैच में कोहली ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 22 रन बना पाए। इस पारी में किंग कोहली ने 1 चौका और 2 छक्के लगाए।

Ad

आईपीएल में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं। उन्होंने 221 पारियों में कुल 920 बाउंड्रीज (768 चौके+152 छक्के) लगाई हैं। उन्होंने आईपीएल में 5 टीमों के प्रतिनिध्त्व किया।

IPL में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

1001 - विराट कोहली (249 पारियां)

920 - शिखर धवन (221 पारियां)

899 - डेविड वॉर्नर (184 पारियां)

885 - रोहित शर्मा (256 पारियां)

761 - क्रिस गेल (141 पारियां)

गौरतलब है कि दाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज अब तक टूर्नामेंट में अच्छी लय में दिखा है। कोहली ने 5 मैचों में 46.50 की औसत से 186 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जमाए हैं। आरसीबी के फैंस यही आस करेंगे कि कोहली का बेहतरीन फॉर्म ऐसे ही जारी रहे, ताकि टीम इस बार ट्रॉफी जीतने का स्वाद चख पाए।

आरसीबी ने ठोकी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी

इस मुकाबले में आरसीबी की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। दरअसल, विराट कोहली और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाई और महज 18 गेंदों में टीम ने 50 रन के आंकड़े को छू लिया। ये दूसरा मौका है, जब आरसीबी ने इतनी कम गेंदों पर 50 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications