Yuzvendra Chahal shocking revealation about Virat Kohli: युजवेंद्र चहल ने राज शमानी के यूट्यूब पॉडकास्ट पर एक बड़ा खुलासा किया है। तमाम सारी बातों के बीच ज्यादातर चर्चा तो चहल के तलाक ने बटोर ली, लेकिन इसी इंटरव्यू में उन्होंने विराट कोहली के रोने का भी एक किस्सा भी सुनाया।चहल ने पॉडकास्ट में अपने इंटरनेशनल करियर के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा पर भी चर्चा की। इसी इंटरव्यू में विराट और रोहित की कप्तानी की तुलना भी चहल करते दिखे। चहल ने कहा,‘‘रोहित भइया जिस तरह से खुद को ग्राउंड पर कैरी करते हैं, मुझे ये बहुत पसंद है। वह शानदार कप्तान हैं। विराट भइया के साथ, सबसे बड़ी चीज वो एनर्जी है जो वो अपने साथ लाते हैं। हर दिन वही एनर्जी। ये हमेशा ऊपर की ओर ही जाती है, कभी नीचे नहीं। हर, दिन वही एनर्जी।’’बाथरूम में रोए थे विराट कोहलीचहल ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड से मिली हार का भी जिक्र किया। रिजर्व डे तक गए इस मैच में हारकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई थी। इंटरव्यू के दौरान होस्ट ने चहल से पूछा था कि क्या उन्होंने कभी कोहली को रोते हुए देखा? साथ ही उन्होंने IPL 2025 फाइनल का उदाहरण भी दिया। जहां आरसीबी की जीत के बाद कोहली रो रहे थे। चहल ने कहा,"2019 वर्ल्ड कप में मैंने उन्हें बाथरूम में रोते हुए देखा था। और जब लास्ट बैटर के रूप में मैं उन्हें क्रॉस कर रहा था, तब भी उनकी आंखों में आंसू थे। साल 2019 में मैंने हर किसी को बाथरूम में रोते हुए देखा।’" View this post on Instagram Instagram Postसाल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप भारतीय टीम के लिए बेहतरीन गुजरा था। भारतीय टीम ने अपने 9 में से 7 मैच जीतते हुए लीग स्टेज का सफर खत्म किया था। लीग स्टेज में भारत को सिर्फ मेजबान इंग्लैंड से हार मिली थी। जबकि उनका एक मैच बारिश से धुल गया था। टीम ने 15 पॉइंट्स के साथ लीग स्टेज में टेबल टॉप की थी।टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में पांच शतक जड़े थे। वह इस इवेंट के टॉप स्कोरर भी थे। रोहित ने नौ पारियों में 648 रन बनाए थे। हालांकि इन सबके बावजूद टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी। ये पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच भी रहा।