भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शानदार लय में नजर आये। जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब फैंस को उम्मीद थी कि वह अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक जरूर लगाएंगे लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान ऐसा करने से चूक गए। उन्होंने 76 रनों की उपयोगी पारी खेली। अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ विराट कोहली मैदान पर अपने डांस मूव्स के जरिये भी फैंस को एंटरटेन करते नजर आये जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बता दें कि विराट कोहली जब भी मैदान पर मौजूद होते हैं वह काफी उत्साहित नजर आते हैं और अपनी हरकतों के जरिये फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हो जाते हैं। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान भी कोहली ने कुछ ऐसा ही किया। विराट कोहली हाथों को हवा में लहराकर बेहतरीन डांस मूव्स दिखाते नजर आए। विराट इन स्टेप्स को करते हुए बेहद खुश दिखाई पड़ रहे थे। उन्हें नाचते हुए देखकर साफ पता चल रहा था कि वह मुकाबले का जमकर आनंद उठा रहे हैं।आप भी देखें यह वीडियो:FanCode@FanCodeKohli reminding us all that it's Friday night, after all!@imVkohli ..#INDvWIonFanCode #WIvIND1679237Kohli reminding us all that it's Friday night, after all!@imVkohli ..#INDvWIonFanCode #WIvIND https://t.co/mPLidCSKW2गौरतलब है कि विराट से पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह नाचते दिखाई दिए थे। यह वाकया मेजबान टीम की पहली पारी के दौरान देखने को मिला था जब गिल शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे।FanCode@FanCodeDO NOT MISS! Keep your eyes on the right side of the screen, we have a surprise Shubman Gill package for you!He is truly enjoying the Caribbean atmosphere 🥳 🕺🏻#INDvWIonFanCode #WIvIND1690112DO NOT MISS! Keep your eyes 👀 on the right side of the screen, we have a surprise Shubman Gill package for you!He is truly enjoying the Caribbean atmosphere 🥳 🎉🕺🏻#INDvWIonFanCode #WIvIND https://t.co/jZRlqFdoflभारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध दर्ज की आसान जीतवहीं, इस मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रन से कैरेबियाई टीम को मात दी। यशस्वी जायसवाल को उनकी 171 रनों की खेली गई शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।