SL vs IND: विराट कोहली के डीआरएस पर मचा बवाल, श्रीलंकाई कप्तान की अंपायर से जोरदार बहस; सनथ जयसूर्या भी दिखे नाराज

विराट कोहली को नॉट आउट दिए जाने पर श्रीलंकाई खेमा नाराज दिखा (Photo Credit: Sony LIV)
विराट कोहली को नॉट आउट दिए जाने पर श्रीलंकाई खेमा नाराज दिखा (Photo Credit: Sony LIV)

Sri Lanka Team angry reaction Virat Kohli DRS: श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 241 का लक्ष्य है, जिसका पीछा करते हुए भारत ने अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि, श्रीलंकाई टीम उस समय बेहद नाराज दिखी, जब विराट कोहली के खिलाफ एलबीडबल्यू का फैसला डीआरएस के कारण नॉट आउट में बदल दिया गया। इसके बाद, कप्तान चरित असलंका, विकेटकीपर कुसल मेंडिस और अंतरिम कोच सनथ जयसूर्या भी खुश नजर नहीं आए।

Ad

विराट कोहली ने डीआरएस से खुद को बचाया

दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए, जिन्होंने चौके के साथ अपना खाता खोला। हालांकि, अकीला धनंजय के खिलाफ पारी के 15वें ओवर की आखिरी गेंद को खेलने के प्रयास में कोहली चूक गए और गेंद सीधे उनके पैड्स पर जाकर लगी। इसके बाद, श्रीलंका ने जोरदार अपील की और अंपायर ने कोहली को एलबीडबल्यू आउट दे दिया। विराट ने नॉन स्ट्राइकर पर मौजूद शुभमन गिल से बात की और डीआरएस की मदद ली, जिससे अल्ट्राएज पर बल्ले का गेंद से सम्पर्क नजर आया और इसी वजह से तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर को अपना फैसला बदलने का आदेश दिया और कोहली बच गए।

श्रीलंकाई खेमा हुआ नाराज

विराट कोहली का विकेट बचने से भारतीय खेमा और फैंस खुश नजर आए लेकिन श्रीलंकाई टीम नाखुश दिखी और कप्तान समेत कोच ने भी नाराजगी जाहिर की। कप्तान चरित असलंका ने निर्णय को लेकर काफी देर मैदानी अंपायर से बात की, जबकि कोच सनथ जयसूर्या भी मैदान के बाहर खुश नहीं नजर आए। वहीं, विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने गुस्से में अपना हेलमेट ही फेंक दिया। हालांकि, इस सबका कोई फायदा नहीं हुआ और विराट कोहली नॉट आउट ही रहे।

Ad

विराट कोहली मौके का फायदा उठाने में रहे नाकाम

खुद को मिले मौके का विराट कोहली फायदा नहीं उठा पाए। जिस समय उन्हें डीआरएस द्वारा नॉट आउट दिया गया, उस समय वह 11 रन पर थे लेकिन इसके बाद सिर्फ 3 रन और जोड़ पाए। उनका विकेट 20वें ओवर में जेफ्री वेंडरसे ने एलबीडबल्यू की मदद से झटका और कोहली की पारी 14 रन पर समाप्त हो गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications