ICC Rankings में विराट कोहली की लंबी छलांग, यशस्वी जायसवाल पहले स्थान से दो कदम दूर

विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल
विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल

ICC Test Rankings: बुधवार को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग का ताजा अपडेट सामने आया और इस बार बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। बता दें कि हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला था, जिसमें भारतीय बल्लेबाजों ने गजब की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था, उसी का फायदा अब रैंकिंग में कुछ बल्लेबाजों को मिला है। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर से टॉप 10 में एंट्री ले ली है। वहीं, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Ad

टेस्ट रैंकिंग में दिखा भारतीय बल्लेबाजों का जलवा

बता दें कि कानपुर टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का एक अलग ही रूप देखने को मिला था। दोनों पारियों में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला था। यही वजह है कि वो अब अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करने में कामयाब रहे हैं। जायसवाल अब 792 अंक की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें दो स्थानों का फायदा मिला है। जायसवाल को अब नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बनने के लिए जो रूट और केन विलियमसन को पछाड़ना होगा। आगामी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में वह अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए उस स्थान के और करीब पहुंच सकते हैं।

Ad

विराट कोहली ने मैच की दोनों पारियों में 47 और 29* रन बनाए थे। इसी वजह से उनकी एक बार फिर से टॉप 10 में एंट्री हो गई है। कोहली ने 6 स्थानों की छलांग लगाई है, अब वो छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा को दो स्थानों का फायदा मिला है, अब वो पांचवें नंबर पर कब्जा जमा चुके हैं। ऋषभ पंत कानपुर टेस्ट में फ्लॉप रहे थे। उन्हें तीन स्थानों का नुकसान उठाना पड़ा है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अब नौवें स्थान पर खिसक गया है।

गौरतलब हो कि अब भारतीय अपनी अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगी, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। इसके बड़ा बाकी दो टेस्ट क्रमश: पुणे (24-28 अक्टूबर) और मुंबई (1-5 नवंबर) में खेले जाने हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications