Fan Comment on Anushka Sharma Instagram post: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ी में से एक है। शादी के इतने साल हो जाने के बाद भी यह जोड़ी हर किसी की फेवरेट बनी हुई है। विराट कोहली अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से दूर रखना पसंद करते हैं, यहां तक कि कोहली ने अभी तक अपनी बेटी और बेटे का चेहरा भी फैंस को नहीं दिखाया है। कोहली को अक्सर देखा जाता है कि वह मीडिया के सामने अपने बच्चों को लाने से कतराते हैं।अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी के बाद से इंडस्ट्री में कम ही काम किया है। वह सोशल मीडिया पर भी बेहद कम नजर आती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के कारण उन्हें कई बार इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए देखा गया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। अनुष्का ने शनिवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल ब्रांड के प्रमोशन को लेकर पोस्ट किया, जिस पर विराट के एक फैन ने कमेंट कर अनुष्का से स्पेशल रिक्वेस्ट की है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला। View this post on Instagram Instagram Postअनुष्का शर्मा से फैन ने की स्पेशल रिक्वेस्टअनुष्का शर्मा की पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, जैसे फैंस अनुष्का की पोस्ट का ही इंतजार कर रहे हों। वहीं इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला, जिसमें एक यूजर ने अनुष्का शर्मा से रिक्वेस्ट करते हुए पोस्ट पर कमेंट किया, "अपने पति को बताएं कि हम उन्हें बहुत याद कर रहे हैं, भाई कभी खुद के लिए भी पोस्ट करा करो, वो तो सिर्फ समंदर के पानी की ही तस्वीर शेयर करते रहते हैं। उन पुराने दिनों की याद आ रही है जब वह vlog किया करते थे और आप उनका सबसे खूबसूरत हिस्सा थीं (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)।" अनुष्का शर्मा की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/anushkasharma)अनुष्का शर्मा का फिल्मी करियरअनुष्का शर्मा की बात करें तो उन्होंने साल 2008 में आई फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में अनुष्का ने बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। लेकिन क्रिकेट के किंग विराट कोहली से शादी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली और अपने परिवार को समय देती है।