RCB के नारों से गूंज उठी दिल्ली, विराट कोहली के लिए फैंस ने की खास डिमांड; देखें मजेदार वीडियो

Neeraj
Australia v India - Men
Australia v India - Men's 4th Test Match: Day 2 - Source: Getty

Fans demands bowling From Virat Kohli in Ranji Trophy: विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी काफी शानदार रही है। रणजी ट्रॉफी में वह रेलवे के खिलाफ चल रहे मुकाबले में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। फिरोजशाह कोटला में चल रहे इस मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचे हैं। 15000 से अधिक लोग पहले दिन का खेल देखने ही स्टेडियम पहुंच गए। इस मैच का मुख्य आकर्षण कोहली हैं और उनका असर इस मैच पर लगातार देखने को मिल रहा है। भले ही कोहली पहले दिन केवल फील्डिंग ही करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन उनके चाहने वालों को इसमें भी काफी मजा आ रहा है।

Ad

कोहली के लिए फैंस की दीवानगी ऐसी है कि दिल्ली के मैदान में भी RCB का नारा गूंज रहा है। लगातार फैंस RCB-RCB चिल्ला रहे हैं और इसके साथ ही कोहली के लिए एक खास डिमांड भी कर रहे हैं। कोहली को बेहद कम गेंदबाजी करते हुए देखा जाता है, लेकिन उनके फैंस उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए हमेशा इच्छुक रहते हैं। कुछ ऐसा ही कोटला में चल रहे मुकाबले के दौरान भी देखने को मिला। लगातार RCB का नारा लगाने के साथ ही फैंस ने 'कोहली को बोलिंग दो' का नारा भी लगा दिया। वैसे तो उनके इस नारे का बहुत खास असर देखने को नहीं मिला क्योंकि कोहली गेंदबाजी के लिए नहीं गए। हालांकि, ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली की वजह से बुलानी पड़ी पैरामिलिट्री फोर्स

कोहली के इस मैच में खेल रहे होने की वजह से फैंस काफी मात्रा में स्टेडियम पहुंचे और उन्हें कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में तत्काल प्रभाव से पैरामिलिट्री फोर्स को स्टेडियम के अंदर बुलाया गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि फैंस के ऊपर लाठीचार्ज भी किया गया है।

हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये कह पाना मुश्किल है। एक फैन ने तो मैदान के अंदर भी एंट्री ले ली थी और वो सीधे कोहली के पास पहुंच गया था। उसने कोहली के पांव छुए और तुरंत सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर मैदान से बाहर कर दिया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications