IND vs PAK: 2 भारतीय खिलाड़ी जो पाकिस्तान के खिलाफ रहे हिट और दो जिन्होंने किया फ्लॉप प्रदर्शन 

Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Pakistan v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार का दिन भारत के लिए शानदार रहा। टीम इंडिया ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई और टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में सेमीफाइनल में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली। आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का दबदबा रहा है और एक बार फिर यही देखने को मिला। दुबई में भारत ने पाकिस्तान को पहले 241 के स्कोर पर ढेर कर दिया और फिर 43वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Ad

भारत के लिए काफी हद तक मैच परफेक्ट साबित हुआ लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने निराश भी किया। इस आर्टिकल में हम उन 2 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ हिट रहे और दो जो फ्लॉप रहे।

4. रोहित शर्मा - फ्लॉप

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से कमाल नहीं कर सकते। रोहित ने शुरुआत में कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन फिर शाहीन अफरीदी की एक जबरदस्त गेंद पर बोल्ड हो गए। इस तरह हिटमैन की पारी समाप्त हो गई और उन्होंने 15 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा।

3. हार्दिक पांड्या - हिट

ऑलराउंड हार्दिक पांड्या भले ही मैच खत्म ना कर पाए हों लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में कमाल किया था। पाकिस्तान की पारी की शुरुआत में जब मोहम्मद शमी बीच में ही मैदान से बाहर चले गए तो हार्दिक ने स्टेपअप किया और खतरनाक दिख रही ओपनिंग जोड़ी को बाबर आजम को आउट करते हुए तोड़ा। इसके बाद हार्दिक ने सऊद शकील को भी अपना शिकार बनाया, जिन्होंने 62 रनों की पारी खेली। हार्दिक ने अपने पहले स्पेल में कई ओवर डाले और भारत को शमी की कमी नहीं खलने दी। उन्होंने मैच में 8 ओवर में 31 रन देकर 2 अहम विकेट झटके।

Ad

2- मोहम्मद शमी - फ्लॉप

बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ बिलकुल भी रंग में नजर नहीं आए। उन्होंने पहले ही ओवर में पांच वाइड डालीं और इसके कुछ देर बाद उन्हें दिक्कत में देखा गया और मैदान से ही बाहर चले गए। कुछ देर बाद शमी दोबारा वापस आए लेकिन उन्हें पूरे मैच में सफलता हाथ नहीं लगी। इस गेंदबाज ने 8 ओवर में 43 रन खर्च किए।

1. विराट कोहली - हिट

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला खूब चला और उन्होंने नाबाद 100 रन बनाकर भारत की जीत आसान कर दी। इस मैच से पहले विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि वह क्यों इतने बड़े खिलाड़ी हैं। विराट ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। यह उनके वनडे करियर का 51वां वनडे शतक रहा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications