4 ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिनके नाम से मिलता-जुलता है रेलवे स्टेशन, विराट कोहली समेत ये दिग्गज शामिल

Indian Cricket Team Attends Screening Of Movie Sachin: A Billion Dreams - Source: Getty
Indian Cricket Team Attends Screening Of Movie Sachin: A Billion Dreams - Source: Getty

Railway Stations Names Similar to Cricketers Names : भारत में अन्य खेलों की बजाय सबसे ज्यादा क्रिकेट को पसंद किया जाता है। या यूं कहें कि भारत में क्रिकेटर्स को पूजा जाता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। क्रिकेटर्स को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते अक्सर सम्मानित किया जाता है।

Ad

शायद ही आपको पता हो कि भारत में कई रेलवे स्टेशन ऐसे हैं जो भारतीय क्रिकेटर्स के नाम पर हैं। दिलचस्प बात यह है कि क्रिकेटर्स के नाम वाले रेलवे स्टेशन उस वक्त के हैं, जब इन क्रिकेटर्स का जन्म भी नहीं हुआ था। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे जिनके नाम से मिलते-जुलते रेलवे स्टेशन हैं।

ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स जिनके नाम से मिलता- जुलता रेलवे स्टेशन

4.सचिन तेंदुलकर के नाम का रेलवे स्टेशन

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम से मिलता-जुलता रेलवे स्टेशन गुजरात के सूरत में है। गुजरात के सूरत में मौजूद एक स्टेशन का नाम 'सचिन रेलवे स्टेशन' है। यह मुंबई-अहमदाबाद-जयपुर-दिल्ली मुख्य लाइन पर स्थित है। दिलचस्प बात यह है कि सुनील गावस्कर ने नवंबर 2023 में इस रेलवे स्टेशन का दौरा किया और एक तस्वीर भी पोस्ट की।

3.भारतीय क्रिकेट टीम के किंग कोहली के नाम से मिलता-जुलता रेलवे स्टेशन

'कोहली रेलवे स्टेशन' भोपाल-नागपुर के बीच में पड़ता है। यह नागपुर सीआर रेलवे डिवीजन के तहत भोपाल-नागपुर सेक्शन का एक स्टेशन है। यह महाराष्ट्र के नागपुर जिले के कलमेश्वर में येलकापार में स्टेट हाईवे 250 के पास स्थित है।

Ad

2.महेंद्र सिंह धोनी के नाम से जुड़ा हुआ रेलवे स्टेशन

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के नाम से जुड़ा हुआ रेलवे स्टेशन बिहार में स्थित है। मैदान पर धोनी की तरह 'धौनी' स्टेशन भी व्यस्त रेलवे नेटवर्क के बीच शांत रहता है। इस रेलवे स्टेशन पर कम ही स्टॉप होते हैं। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रेलवे की नौकरी भी कर चुके हैं।

1.भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के नाम से भी मिलता-जुलता रेलवे स्टेशन है। 'सिराज नगर हॉल्ट' रेलवे स्टेशन, यह स्टेशन भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सिराजनगर में स्थित है। मोहम्मद सिराज के व्यवहार की तरह ही इस स्टेशन पर भी हमेशा ही चहल-पहल होती रहती है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications