Most runs for India in IND-BAN ODI: विश्व क्रिकेट में अब कुछ ही घंटों के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खुमार चढ़ने वाला है। पाकिस्तान की मेजबानी में ये मेगा टूर्नामेंट पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8 टीमें टक्कर लेने के लिए उतरेंगीं। जहां इस इवेंट की मोस्ट हॉट फेवरेट मानी जाने वाली टीम इंडिया अपने मिशन की शुरुआत 20 फरवरी से करने जा रही है।रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश से करेगी। दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए टीम इंडिया इस वक्त जमकर पसीना बहा रही है। मेन इन ब्ल्यू इस मैच में जीत के साथ मिशन का बिगुल फुंकना चाहेंगे। भारत और बांग्लादेश लंबे समय के बाद किसी वनडे में आमने-सामने होगी। दोनों ही टीमों के बीच लंबा इतिहास रहा है। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जो भारत-बांग्लादेश वनडे इतिहास में बना चुके हैं सबसे ज्यादा रन।3.गौतम गंभीर- 592 रनभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मौजूदा टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ खूब बोला है। उन्होंने अपने वनडे करियर के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ 11 मैच की 11 पारियों में 59 की कमाल की औसत से 592 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए।2.रोहित शर्मा- 786 रनभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में दम भरने के लिए तैयार है। हिटमैन के नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान के लिए बांग्लादेश फेवरेट विरोधी टीम रही है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ काफी रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा ने अब तक खेले 17 मैच की 17 पारियों में 56 के करीब की औसत से 786 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़े।1.विराट कोहली- 910 रनटीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली का तो पिछले काफी लंबे समय से वर्ल्ड क्रिकेट में जलवा रहा है। किंग कोहली ने वनडे फॉर्मेट में लगभग हर देश के खिलाफ रनों का अंबार लगाया है। इसी तरह से उनका बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ भी जमकर बोला है। उन्होंने बांग्लादेशी टीम के खिलाफ वनडे में 16 मुकाबलों में 16 पारियां खेली, जिसमें 75.83 की कमाल की औसत के साथ 5 शतक और 3 पचासों से 910 रन बनाए हैं।