IND vs NZ: 3 भारतीय खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में होंगे सबसे बड़ा खतरा, विराट कोहली भी शामिल  

New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
New Zealand v India - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

IND vs NZ Final Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अब समापन की तरफ बढ़ चला है और अब सिर्फ एक मैच शेष रह गया है। इसका फाइनल मैच 9 मार्च को दुबई में होना है, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होनी है। इन दोनों ही टीमों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में जबरदस्त रहा और दमदार परफॉरमेंस के जरिए खिताबी मैच में जगह पक्की की। ऐसे में एक धमाकेदार मैच देखने को मिलने की उम्मीद है। हालांकि, न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ खेलनी की चिंता जरूर सता रही होगी, क्योंकि उसे ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया से ही हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में न्यूजीलैंड की नजर बदला लेने पर होगी।

Ad

हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए भारत को दुबई में हराना आसान नहीं होगा। इसके लिए मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाली टीम को अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा और भारत के कुछ खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो न्यूजीलैंड के लिए फाइनल में सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं।

3. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्लेबाजी फॉर्म भले ही चैंपियंस ट्रॉफी में उतना अच्छा न रहा हो लेकिन उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। रोहित मौजूदा समय में जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, अगर वह चल गए तो फिर दुबई में हार और जीत का अंतर बन सकते हैं। रोहित शुरुआत ही आक्रामक अंदाज अपनाते हैं और उनके खिलाफ अगर न्यूजीलैंड के गेंदबाज कामयाब नहीं हुए तो फिर उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

2. वरुण चक्रवर्ती

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का जलवा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जारी है। वरुण को पहले दो मैच में मौका नहीं मिला था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें खिलाया गया और उन्होंने 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वरुण को 2 विकेट मिले थे। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे वरुण से निपटना एक बड़ी चुनौती होगी।

Ad

1. विराट कोहली

न्यूजीलैंड के लिए फाइनल में विराट कोहली भी एक बड़ी चुनौती होंगे, जो मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। विराट ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं उससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था। ऐसे में फाइनल जैसे अहम मैच में विराट की भूमिका भारतीय बल्लेबाजी यूनिट में काफी अहम होगी। इसी वजह से न्यूजीलैंड को उन्हें जल्द से जल्द आउट करने के बारे में सोचना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications