विराट के हाथों में दिखी तलवार, फैंस ने लिए मजे; ऑस्ट्रेलिया को बनाया निशाना

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 1st Test Match: Day 3 - Source: Getty

Fans reactions on Virat Kohli's Instagram video: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से बुरे फार्म से गुजर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद शतक जड़कर टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली से ऑस्ट्रेलिया में बड़ी पारी की उम्मीद थी और उन्होंने पहले ही मैच में ऐसा कर दिया। अब आगामी मैचों में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन को बरकरार रखने की उम्मीद है, ताकि भारत लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर सके।

Ad

विराट कोहली एक बार फिर अपने फार्म में वापस आ गए हैं, फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है। इस खिलाड़ी की मैदान के बाहर भी लोकप्रियता काफी ज्यादा है और इंस्टाग्राम पर तो वह बहुत ज्यादा फॉलोअर्स रखते हैं। इस बीच कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह हाथों में तलवार लिए नजर आ रहे हैं, जिसे देख फैंस उनकी पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

हाथों में तलवार लिए नजर आए विराट कोहली

विराट कोहली ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक वीडियो है। वीडियो में कोहली हाथों में तलवार लिए नजर आ रहे हैं, जैसे वह किसी युद्ध की तैयारी में लगे हुए हैं। कोहली की इस पोस्ट पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, किसी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से जुड़ा कमेंट किया तो किसी ने विराट कोहली से उनके शतक के बारे में पूछा।

Ad

वहीं एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि थोड़ा रहम करना ऑस्ट्रेलिया वालो पर सिर्फ क्रिकेट ही खेलना कोई लफड़ा नहीं करना उधर (आगे हंसने वाली इमोजी शेयर की है)। जबकि एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि ऑस्ट्रेलिया वालों को हराना है खत्म नहीं करना है। विराट की इस पोस्ट पर ज्यादातर कमेंट इसी तरह के हैं।

विराट कोहली की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/virat.kohli)
विराट कोहली की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/virat.kohli)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications