7 बल्लेबाज जिन्होंने टी20 में बनाए हैं 12 हजार से अधिक रन, विराट कोहली के अलावा कई दिग्गज शामिल

जोस बटलर और विराट कोहली
जोस बटलर और विराट कोहली

7 Batters with 12000 Plus Runs in T20 Cricket: टी20 क्रिकेट का नाम सुनते ही फैंस के दिमाग में चौके और छक्के घूमने लगते हैं। मौजूदा समय के ज्यादातर खिलाड़ी इस फॉर्मेट में खेलना ज्यादा पसंद करते हैं। विश्व के कई बल्लेबाजों ने इस फॉर्मेट में अपनी घातक बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है, इसमें इंग्लैंड के प्लेयर जोस बटलर का नाम भी शामिल है।

Ad

22 जनवरी को भारत के खिलाफ खेले मैच के दौरान बटलर ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। दरअसल, बटलर अब इस फॉर्मेट में 12 हजार से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन 7 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 12000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

7. जोस बटलर

दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर ने अपना पहला टी20 मैच 2009 में खेला था। उन्होंने अब तक खेले 430 मुकाबलों में 35.08 की औसत से 12035 रन बनाए हैं, इस दौरान बटलर का स्ट्राइक रेट 145 से ऊपर का रहा है। इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान ने इस फॉर्मेट में 8 शतक और 84 अर्धशतक बनाए हैं।

6. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में छठे पायदान पर काबिज हैं। वॉर्नर ने 394 मुकाबले खेले हैं और 36.97 की औसत से 12757 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसमें 8 शतक और 107 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

5. विराट कोहली

विराट कोहली इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जो इस लिस्ट में शामिल हैं। किंग कोहली के अपना पहला टी20 मुकाबला 2007 में खेला था। उन्होंने अब तक खेले 399 मैचों में 41.43 की औसत और 134.20 के स्ट्राइक रेट से 12886 रन बनाए हैं। ये रन कोहली ने 9 शतक और 97 अर्धशतकों की मदद से बनाए हैं।

4. एलेक्स हेल्स

एलेक्स हेल्स टी20 क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबजों में से एक हैं। उन्होंने 486 मैच खेले हैं और 29.89 की औसत से 13361 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान हेल्स के बल्ले से 7 शतक और 83 अर्धशतक निकले हैं।

3. कीरोन पोलार्ड

कीरोन पोलार्ड किस अंदाज में बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने अब तक खेले 692 मैचों में 13434 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 31.16 का रहा है। पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में 1 शतक और 60 अर्धशतक जमाए हैं।

2. शोएब मलिक

शोएब मलिक विश्व की कई टी20 लीग का हिस्सा रहे हैं। पाकिस्तान का ये दिग्गज बल्लेबाज 551 मुकाबले खेल चुका है। मालिक ने 36.26 की औसत से 13492 रन बनाए हैं। इसमें 83 अर्धशतक शामिल हैं।

1. क्रिस गेल

इस लिस्ट में क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर है, जिन्हें फैंस 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से भी जानते हैं। गेल ने 463 मुकाबलों में 14562 रन बनाए हैं। उन्होंने ये रन 22 शतक और 88 अर्धशतकों की मदद से बनाए हैं। गेल का स्ट्राइक रेट 144 से ऊपर का रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications