Champions Trophy 2025: 4 खिलाड़ी जो IND vs NZ फाइनल में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन

केन विलियमसन और विराट कोहली फाइनल में धमाका कर सकते हैं (Photo Credit: Getty Images)
केन विलियमसन और विराट कोहली फाइनल में धमाका कर सकते हैं (Photo Credit: Getty Images)

IND vs NZ Final Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण का फाइनल अब से कुछ ही घंटों बाद दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साह है और फैंस जानने को बेताब हैं कि इन दो बेहतरीन टीमों में से कौन सी टीम चैंपियन बनने में कामयाब होगी। भारत-न्यूजीलैंड, दोनों का ही प्रदर्शन टूर्नामेंट में लाजवाब रहा है, ऐसे में किसी एक को फेवरेट कह पाना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, टीम इंडिया लगातार दुबई में ही खेली है, इस वजह से उसे कंडीशन का आईडिया न्यूजीलैंड से बेहतर है और इसका फायदा रोहित शर्मा एंड कंपनी उठाने को देखेगी। लेकिन कीवी टीम भी यहां पर एक मैच खेल चुकी है, इसलिए उसे भी पता है कि किस तरह की रणनीति के साथ उतरना है।

Ad

भारत और न्यूजीलैंड के पास बेहतरीन बल्लेबाजों की फौज है। ऐसे में गेंदबाजों की हालत जरूर खराब हो सकती है। हम इस आर्टिकल में उन 4 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के दावेदार हो सकते हैं।

4. शुभमन गिल

भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी और बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। इसके बाद, पाकिस्तान के खिलाफ भी उनके बल्ले से 46 रनों की पारी आई। हालांकि, फिर वह अगली दो पारियों में कुल 10 रन ही बना पाए लेकिन फाइनल में उनकी नजर बड़ा स्कोर बनाने पर होगी। गिल को वनडे फॉर्मेट काफी रास आता है और इसमें वह ज्यादा समय तक फ्लॉप नहीं रहते हैं। ऐसे में खिताबी मैच में उनके बल्ले से बड़ा स्कोर आ सकता है।

3. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। विलियमसन ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रनों की शतकीय पारी खेली थी, वहीं इससे पहले भारत के खिलाफ भी 81 रन बनाए थे। ऐसे में उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए फाइनल में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। इसी वजह से वह सबसे ज्यादा रन बनाने के दावेदार हो सकते हैं।

2. विराट कोहली

भारतीय टीम की रन मशीन विराट कोहली का बल्ला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जमकर रन बना रहा है और वह इंडिया के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने सेमीफाइनल में भी कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली थी और भारत को लक्ष्य के करीब ले जाने में अहम रोल अदा किया था। कोहली का बल्ला बड़े मुकाबलों में अक्सर चलता है और इसी वजह से फाइनल में उनसे फैंस को एक बड़ी पारी की उम्मीद जरूर है।

Ad

1. रचिन रवींद्र

न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच से बाहर रहने के बावजूद रचिन रवींद्र सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रचिन ने अभी तक 2 शतक जड़े हैं और अपनी टीम को फाइनल तक ले जाने में अहम रोल अदा किया है। भारत के खिलाफ फाइनल मैच में अगर उनका बल्ला चला तो वह सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बनने के दावेदार हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications