3 players who can be captain of RCB in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहले सीजन से ही खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अब भी पहले खिताब का इंतजार है। RCB की टीम कुछ मौकों पर खिताब के एकदम करीब पहुंची, लेकिन फिर भी उसे हाथ नहीं लगा सकी। 2016 का सीजन खास तौर से RCB फैंस को काफी खलता है क्योंकि उस सीजन विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम को खिताब तक पहुंचा ही दिया था। अब नए सीजन में टीम को फिर से एक कप्तान की तलाश होगी क्योंकि उन्होंने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी को रिलीज कर दिया है। आइए एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो RCB के नए कप्तान बन सकते हैं।#3 केएल राहुलRCB के लिए 2016 सीजन का फाइनल खेल चुके राहुल नीलामी का हिस्सा होंगे। जिस तरह का माहौल बन रहा है उसे देखते हुए राहुल के फिर से आरसीबी में लौटने की उम्मीद जग रही है। राहुल पिछले कई सीजन से IPL में लगातार कप्तानी कर भी रहे हैं। लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए उनकी कप्तानी काफी शानदार रही, जिसमें टीम ने लगातार अच्छा किया। भारतीय खिलाड़ी होने की वजह से यदि वह RCB में आए तो उनके कप्तान बनने के चांस अधिक होंगे।#2 जोस बटलरRCB को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होगी जो कप्तानी भी कर सके और ओपनिंग भी क्योंकि उनके पिछले कप्तान दोनों काम किया करते थे। यदि उन्हें जोस बटलर जैसा खिलाड़ी मिल जाए तो उनके लिए चीजें और भी आसान हो जाएंगी क्योंकि इन दो कामों के साथ ही वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल लेंगे। बटलर के पास इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी का अनुभव है और वह इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भी बना चुके हैं।#1 विराट कोहलीकोहली ने RCB की कप्तानी खुद छोड़ी थी जबकि टीम मैनेजमेंट उन्हें कप्तान बनाए रखना चाहता था। पहले सीजन से इसी टीम के लिए खेलते हुए कोहली इसका परिवार बन चुके हैं। लगातार मिल रही असफलताओं के बीच एक बार फिर कोहली के RCB के कप्तान के रूप में वापसी की खबरें आ रही हैं।कोहली कप्तानी के लिए राजी होंगे या नहीं ये तो समय बताएगा, लेकिन यदि वह फिर से कप्तान बनते हैं तो टीम को इससे कई फायदे होंगे। पहला फायदा ये होगा कि टीम नीलामी में कप्तानी विकल्प की परवाह किए बिना अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ी खरीद सकेगी। दूसरा ये भी होगा कि कप्तानी की जिम्मेदारी आते ही कोहली का प्रदर्शन और निखर सकता है।