भारत के लिए सेमीफाइनल में आखिरी बार विराट कोहली ने ली थी विकेट, क्या इस बार टूटेगा 8 साल का रिकॉर्ड?

विराट कोहली के रिकॉर्ड को क्या जसप्रीत बुमराह तोड़ पाएंगे?
विराट कोहली के रिकॉर्ड को क्या जसप्रीत बुमराह तोड़ पाएंगे?

Virat Kohli Last Indian Bowler To Take Wicket in Semi Final : टीम इंडिया कुछ ही घंटे में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। इस मुकाबले से पहले एक ऐसा रिकॉर्ड सामने आया है जो भारतीय फैंस को चौंका सकता है। भारत के लिए सेमीफाइनल में आखिरी बार विकेट लेने वाले गेंदबाज विराट कोहली हैं। उनके बाद से कोई भी भारतीय गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के लिए विकेट नहीं चटका पाया है।

Ad

विराट कोहली ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ विकेट चटकाया था। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्ल्स को पवेलियन की राह दिखाई थी। उन्होंने चार्ल्स को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया था लेकिन वेस्टइंडीज ने वो मुकाबला जीत लिया था।

Ad

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत को नहीं मिला था एक भी विकेट

इसके बाद 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पहले ही दौर से बाहर हो गई थी और सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जरूर भारत ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन तब उन्हें 10 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 168 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से 16 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

भारत की तरफ से पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कुल मिलाकर 6 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की थी लेकिन कोई भी विकेट नहीं निकाल पाया था। मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, अश्विन और हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाजों का प्रयोग किया गया था लेकिन एक भी विकेट टीम इंडिया को नहीं मिला था।

अब एक बार फिर इंडिया और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होना है। मोहम्मद शमी और अश्विन के अलावा भारत के गेंदबाज लगभग वही हैं, जिन्होंने पिछले सेमीफाइनल में खेला था। अर्शदीप, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या इस बार भी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में इस बार यह रिकॉर्ड टूट सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications