विराट कोहली न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बेंगलुरू रवाना, मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। (Photo Credit_Twitter)
विराट कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। (Photo Credit_@CricCrazyJohns)

Virat Kohli Leaves for NZ Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले ही दिनों बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। कीवी टीम से होने वाली इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Ad

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए मुंबई से बेंगलुरू रवाना हुए विराट कोहली

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुछ ही दिनों के बाद शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए विराट कोहली बेंगलुरू के लिए रवाना गए हैं। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए किंग कोहली पूरी तरह से तैयार हैं और उन्हें रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। मुंबई से बेंगलुरू के लिए उन्होंने उड़ान भरी। इस दिग्गज बल्लेबाज को मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डे पर देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Ad

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के इरादे से मैदान में उतरेंगे। हाल ही में इस दिग्गज बल्लेबाज का बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। जहां विराट कोहली चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 6 और 17 रन का ही स्कोर कर सके। तो वहीं कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 47 और 29* रन की पारियां खेली थीं।

16 अक्टूबर से शुरू हो रही है न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अभी हाल ही में टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हुआ। जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में विराट कोहली अहम बल्लेबाज के रूप में नजर आएंगे। कीवी टीम से होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज की बात करें तो इस सीरीज का पहला मैच 16 से 20 अक्टूबर को बेंगलुरू में खेला जाएगा। जिसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 24 से 28 अक्टूबर पुणे और अंतिम टेस्ट मैच मुंबई में 1 से 5 नवंबर तक खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications