'अगले साल RCB की तरफ से खेलो...', विराट कोहली ने क्रिस गेल को दिया टीम को दोबारा ज्वॉइन करने का ऑफर, यूनिवर्स बॉस का ये रहा रिएक्शन

विराट कोहली और क्रिस गेल (Photo Credit - RCB)
विराट कोहली और क्रिस गेल (Photo Credit - RCB)

Virat Kohli Offers Chris Gayle to Play For RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को दोबारा आरसीबी की तरफ से खेलने का ऑफर दिया है। विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में क्रिस गेल से कहा कि अब इम्पैक्ट प्लेयर नियम आ गया है और आप दोबारा टीम के लिए खेल सकते हैं।

Ad

क्रिस गेल ने अपने करियर के दौरान आरसीबी के लिए कुल मिलाकर 84 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 43.33 की औसत से 3163 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 19 अर्धशतक निकले। गेल ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर आरसीबी की तरफ से खेलते हुए ही बनाया था। उन्होंने ये कारनामा आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ किया था। आईपीएल 2018 के सीजन के बाद क्रिस गेल पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा बने और उनके लिए भी कुछ सीजन तक खेला।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम आपके लिए बना है - विराट कोहली

आईपीएल 2024 में आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान गेल आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वो आरसीबी की जर्सी में नजर आए। मैच के बाद उन्होंने टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान विराट कोहली ने गेल को दोबारा खेलने का ऑफर दिया। उन्होंने कहा,

अगले साल दोबारा वापसी कीजिए। इम्पैक्ट प्लेयर का नियम अब आ गया है। आपको इस नियम की वजह से फील्डिंग नहीं करनी पड़ेगी और ये नियम खासकर आपके लिए ही बनाया गया है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंचर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने बेहतरीन खेल दिखाया और सीएसके को मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। एक समय बाहर होने की कगार पर खड़ी आरसीबी ने लगातार 6 मैच जीतते हुए ये ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। सीएसके के खिलाफ टीम ने 27 रनों से जीत हासिल कर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया। आरसीबी को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने आखिरी लीग मैच में सीएसके को 18 रन से हराने की जरुरत थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications